मथुरा29जुलाई24*कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने महंगाई को लेकर किया प्रदर्शन।
मथुरा से कुमारी सोनम की रिपोर्ट यूपीआजतक
कहां सरकार अगर महिलाओं की समस्या का हल नहीं कर पा रही है तो इस सरकार को हटा दिया जाए
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी द्वारा किए गए बजट से भी नहीं मिली राहत कहां महंगाई है चरम सीमा पर
मथुरा थाना कोतवाली होली गेट कांग्रेस कार्यालय के आगे महंगाई को लेकर कांग्रेस कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन कहां भाजपा को हटाओ
कांग्रेस की जिला अध्यक्ष नीलम कुलशिष्ठ ने बताया कि हमारी माननीय सांसद जो की एक महिला होकर भी महिलाओं का दुख नहीं समझती उनके और मोदी जी के तीसरे कार्यकाल में भी बिल्कुल भी नहीं है राहत घर का बजट इस तरीके से बिगड़ा है कि सारा सिस्टम ही खराब हो गया वही दाल आटा अन्य चीज पर इतनी महंगाई बड़ी है कि वह अपने घर की रसोई को भी ठीक से नहीं चला पा रही है जो महीने का बंधा हुआ सिस्टम था वह बिल्कुल भी बिगड़ गया पूर्व महिला अध्यक्ष शालू अग्रवाल कहते हैं कि जो सरकार जो सांसद महिलाओं का उत्पीड़न नहीं समझ पा रही है तो ऐसी सरकार को हटा देना चाहिए आलू जो की 2014 में ₹10 का आता था अब वही बढ़कर₹45 हो गया है चीनी ₹20 से बढ़कर 50 हो गई है और दाल 50 से 150 हो गई है वित्त मंत्री द्वारा किए गए बजट से भी नहीं है महिलाएं संतुष्ट कहां महंगाई को कम किया जाए महंगाई है अपने चरण सीमा पर राखी चौहान जी सांसद जी को हमारी सुननी चाहिए प्रदर्शन में विक्रम बाल्मीकि महानगर अध्यक्ष मुकेश धनकर पूर्व लोकसभा प्रत्याशी मनोज गॉड सेवादल अध्यक्ष आदि अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे
More Stories
अमेठी19अक्टूबर25*अमेठी दीपावली त्यौहार को लेकर खाद्य विभाग की टीम अलर्ट,
मथुरा19.10.2025*थाना माँट द्वारा एक अभियुक्त को अवैध तमन्चा व कारतूस के साथ किया गिरफ्तार
बाँदा19अक्टूबर25*स्कूल में शिक्षक ने की बच्चे की बेरहमी से पिटाई, बच्चे को लेकर एसपी कार्यालय पहुंची महिला