मथुरा ब्रेकिंग
यूपी आजतक चैनल से ब्यूरो चीफ सरफराज खान
मथुरा28सितम्बर*धोखाधड़ी से कार्ड बदल कर पैसे निकालने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार
मथुरा जनपद में अलग-अलग स्थानों पर जनता को एटीएम के अंदर पैसे निकालते समय भ्रमित कर धोखाधड़ी से कार्ड बदल कर पैसे निकालने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के चार सदस्यों को थाना रहाइवे पुलिस व स्वाट टीम के द्वारा गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से अलग-अलग बैंकों के 41 एटीएम कार्ड भी बरामद किए गए है
चारों अभियुक्तों को पुलिस के द्वारा बीती रात हाईवे हाइवे स्थित टेक मैन सिटी गेट के एटीएम के पास से गिरफ्तार किया गया है अभियुक्त गण अपने पास अलग-अलग बैंकों के एटीएम कार्ड अपने पास रखते और मथुरा व अन्य शहरों में एटीएम के आसपास घूम फिर कर देखते रहे थे जो लोग एटीएम का इस्तेमाल करना नहीं जानते है उन लोगों को इनके द्वारा ताक लिया जाता और जिस बैंक व रंग का एटीएम उनके हाथ में होता उसी रंग व बैंक का एटीएम अपनी जेब से निकालकर अपने हाथ में पकड़ लेते थे और उन लोगों की मदद करने के बहाने उनका एटीएम पिन नंबर जानकारी कर कार्ड बदलकर उन्हें दे देते उसके बाद बदले हुए कार्ड व जानकारी किए हुए पिन नंबर से उनके रुपए निकाल लेते थे अभियुक्त गण अपने पास एक टी नुमा लोहे की चाबी भी रखते थे
जिसका प्रयोग एटीएम कार्ड एटीएम मशीन में फस जाने पर निकालने के लिए करते थे
इन चारों अभियुक्त गणों को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया जिसके संबंध में जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी रिफाइनरी हर्षिता सिंह ने बताया

More Stories
कानपुर 21 जनवरी 26 * विनायक ट्रेडर्स में लगी आग. …
वाराणसी 21 जनवरी 26 * नदी के किनारे मिला 24 वर्षीय अज्ञात युवक का शव. …
दिल्ली 21 जनवरी 26 * नितिन नबीन की अध्यक्षता में पहली बैठक। ..