मथुरा27सितम्बर*जायेंट्स ग्रुप आफ मथुरा मैं बृजवासी लैंड्स इन मैं ग्रेट डे का अयोजन किया ।
Report by-विकास गोस्वामी राजेन्द्र सोनी
Anchor – जायेंट्स ग्रुप आफ मथुरा मैं बृजवासी लैंड्स इन मैं ग्रेट डे का अयोजन किया । इस आयोजन में उपस्थित अतिथि विधायक श्रीकांत शर्मा , श्री राम शरण एडवोकेट, डॉ अशोक अग्रवाल , राजेश बजाज, पीयूष जैन, मनीष गोयल, सुभाष चौधरी, अशोक सिकरवार थे । जायेंट्स ग्रुप आफ मथुरा एक ऐसा संगठन है जिसमें सभी लोग 6 दिन समाज के निर्धन लोगों और पर्यावरण के लिए कार्य करते हैं और सातवा दिन महान दिवस के रूप मैं मनाते हैं जिसमें 6 दिन में कार्य करने वाले लोगों को पुरस्कृत किया जाता है जायेंट्स ग्रुप आफ मथुरा महिलाओं को पूर्ण सदस्यता प्रदान करने वाला दुनिया का पहला संगठन है इसकी शुरुआत 17 सितंबर, 1972 को हुई। जिसे जायंट्स डे के रूप में मनाया जाता है जिसके अध्यक्ष श्री नाना चुडासमा थे इस संगठन का उद्देश्य उदारता, ईमानदारी, कार्य, बड़प्पन, सच्चाई एक सेवा है
More Stories
पूर्णिया18अक्टूबर25*छात्राओं की सुरक्षा हेतु कार्यरत उड़ान गश्ती के द्वारा पूर्णिया के विभिन्न स्कूल, कॉलेज तथा पार्क का भ्रमण किया गया।
नई दिल्ली18अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश/विदेश/प्रदेश…..⤵️
लखनऊ18अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*