मथुरा27मार्च25*02 अंतर्राज्यीय गौ तस्कर गिरफ्तार
थाना कोसीकलाँ पुलिस टीम द्वारा दो अन्तर्राजीय गौ तस्करों को एक गाडी ईको (चोरी की), 1060 ग्राम नशीला पाऊडर, दस रस्से, आधा ब्रेड का पैकेट, एक घरेलू चाकू सहित किया गिरफ्तार ।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक
*श्रीमान उप-महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा महोदय के आदेशानुसार जनपद मथुरा में गौ-तस्करी की रोकथाम के अभियान के क्रम में* श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मथुरा महोदय के निर्देशन मे व श्रीमान क्षेत्राधिकारी छाता महोदय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कोसीकलां के कुशल नेतृत्व में थाना कोसीकलां पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 27.03.2025 समय 04.00 बजे एनएच 19 पर सर्विस रोड पर अनाज मण्डी के गऊशाला की तरफ पड़ने वाले गेट की तरफ गौ तस्करी करने आये अभि0गण 1.आरिफ पुत्र रमजानी निवासी बाजिदपुर थाना पिन्गुआ जिला नूह हरियाणा उम्र 32 वर्ष 2. मुफ्फी उर्फ मुफीद पुत्र हक्कू निवासी उटावड थाना उटावड जिला पलवल हरियाणा उम्र करीब 24 वर्ष को एक गाडी ईको चोरी की (मोडिफाई की गई), 1060 ग्राम नशीला पाऊडर डायजापाम, दस रस्से, आधा ब्रेड का पैकेट, एक घरेलू चाकू सहित किया गिरफ्तार । दौराने गिरफ्तारी एक अभियुक्त मक्कू उर्फ मकसूद पुत्र असरु निवासी ग्राम जखोपर थाना बिछौर नूह हरियाणा मौका पाकर व अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया । गिरफ्तार अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही की गई ।
*घटना का संक्षिप्त विवरण/घटना कारित करने का प्रकार-* पिछले कई दिनों से सूचना मिल रही थी को कुछ मेवाती लोग मथुरा क्षेत्र से आवारा गौ वंशो को नशीला पदार्थ खिलाखर उन्हे अचेत अवस्था में करके गाडी में लादकर तस्करी के लिये गैर प्रांत नूँह (हरियाणा ) व राजस्थान में ले जाते है, उक्त सूचना पर आज दिनांक 27/03/2025 को रात्रि में थाना कोसीकला पुलिस टीम द्वारा आवारा गौ वंशो को तस्करी के लिये गैर प्रांत नूँह (हरियाणा ) व राजस्थान में ले जाने अभियुक्तगण आदि की चैकिंग की जा रही थी जैसे ही पुलिस टीम द्वारा बठैनगेट चौकी की तरफ से एनएच 19 पर सर्विस रोड से होते हुये मण्डी के गऊशाला की तरफ पडने वाले गेट की तरफ जा रहे रास्ते पर प्रवेश किया तो तीन व्यक्ति रास्ते पर खडे आवारा गौवंशो के पास खडे हुये दिखाई दिये। संदिग्ध प्रतीत होने पर थाना कोसीकला पुलिस टीम अपनी गाडियो से उतरे और इन व्यक्तियो की तरफ बढे तो तीनो व्यक्ति दौडकर पास खडी ईको गाडी की तरफ दौडे जिनका पीछा पुलिस पार्टी द्वारा किया गया तो एक व्यक्ति ईको गाडी में न बैठकर सामने रास्ते पर भागा जबकि दो व्यक्ति ईको गाडी मे बैठे ही थे कि पुलिस टीम द्वारा आवश्यक पुलिस बल का प्रयोग कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये दोनो व्यक्तियो ने अपना नाम आरिफ पुत्र रमजानी निवासी बाजिदपुर थाना पिन्गुआ जिला नूह हरियाणा उम्र 32 वर्ष व मुफ्फी उर्फ मुफीद पुत्र हक्कू निवासी उटावड थाना उटावड जिला पलवल हरियाणा उम्र करीब 24 वर्ष बताया जिन्होने पूछताछ के दौरान बताया कि हम दोनो व हमारा भागने वाला साथी मक्कू उर्फ मकसूद पुत्र असरु निवासी ग्राम जखोपर थाना बिछौर नूह हरियाणा तीनो मिलकर रात के समय आसपास के क्षेत्र मे गौवंशो को ब्रेड मे नशीला पाऊडर भरकर गौवंशो को खिला देते है, जिससे गौ वंश अचेत अवस्था में हो जाते है और फिन उन गौवंशो को गाड़ी मे लादकर ले जाते है । हम लोग राजस्थान हरियाणा के मेवात क्षेत्र मे ले जाकर गौवंशो को काटकर बेच देते है जिससे हमे काफी लाभ होता है। हम गौवंशो को ब्रेड मे खिलाने के लिए डायजापाम नाम का नशीला पाऊडर रखते है ।
*अभियुक्तगण का नाम व पताः-*
1.गिरफ्तारशुदा अभियुक्त आरिफ पुत्र रमजानी निवासी बाजिदपुर थाना पिन्गुआ जिला नूह हरियाणा उम्र 32 वर्ष ।
2.गिरफ्तारशुदा अभियुक्त मुफ्फी उर्फ मुफीद पुत्र हक्कू निवासी उटावड थाना उटावड जिला पलवल हरि0 उम्र करीब 24 वर्ष ।
3.फरार अभियुक्त मक्कू उर्फ मकसूद पुत्र असरु निवासी ग्राम जखोपर थाना बिछौर नूँह हरियाणा ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण से बरामदगी का विवरणः-*
1.एक अदद गाडी ईको चोरी की रजि0न0 UP 85 BK 5169 ।
2.1060 ग्राम नशीला पाऊडर (डायजापाम) ।
3.10 रस्से ।
4.आधा ब्रेड का पैकेट ।
5.एक घरेलू चाकू ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास का विवरण-*
1.मु0अ0स0 233/2025 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट व धारा 317(5)/336(2) बीएनएस – 2023 थाना कोसीकला मथुरा ।
2.मु0अ0सं0 0228/2025 धारा 379 भा0द0वि0 थाना हाईवे मथुरा ।
*नोट-* अभि0गण द्वारा गुडगाँव (हरियाणा) से वाहन चोरी में जेल जाना बताया है, इसलिये आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में अन्य थानो से जानकारी की जा रही है ।
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम के सदस्यों के नाम:-*
1.श्री अजीत सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना कोसीकलाँ जनपद मथुरा ।
2.निरीक्षक श्री सुधीर सिंह चौकी प्रभारी कस्वा थाना कोसीकला मथुरा ।
3.उ0नि0 अंकित मलिक चौकी प्रभारी बठैनगेट थाना कोसीकला मथुरा ।
4.उ0नि0 उत्तम चौहान चौकी प्रभारी जिन्दल चौराहा थाना कोसीकला मथुरा ।
5.उ0नि0 मनमोहन शर्मा थाना कोसीकला मथुरा ।
6.है0का0 72 मिथलेश कुमार थाना कोसीकला मथुरा ।
7.है0का0 1026 संजीव कुमार थाना कोसीकला मथुरा ।
8.है0का0 1886 सुमित कुमार थाना कोसीकला मथुरा ।
9.का0 1517 सुमित कुमार थाना कोसीकला मथुरा ।
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25*सुनील यादव की मौत के मामले ने पकड़ा तूल,
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,