मथुरा27मार्च25* वृंदावन मे श्रीमद् भागवत कथा का हुआ समापन राधा कृष्ण धाम एवं गोपाल गौशाला वृंदावनमें।
मांट रिपोर्टर पवन सारस्वत की खास खबर यूपीआजतक।
साध्वी मीरा जी महाराज जी के यहां पर श्रीमद् भागवत में वृंदावन के संतों ने लिया आनंद और हुआ विशाल भंडारा और संतो को प्रसाद और दक्षिणा भी देकर विदाई की संतों की
अधिकारी परिवार ने, राधा कृष्ण धाम एवं गोपाल गौशाला श्याम कुटी के पास परिक्रमा मार्ग श्री धाम वृंदावन में श्री श्री 1008 श्री संत साध्वी मीरा जी महाराज जीके यहां अधिकारी परिवार ने कराई श्रीमद् भागवत श्याम कुटी के पास साध्वी मीरा जी महाराज जी से अधिकारी परिवार ने बोला कि हम बिहारी जी की कृपा हुई तो वृंदावन धाम में फिर से श्रीमद् भागवत करेंगे साध्वी मीरा जी महाराज ने बोला आप कर लीजिए हम आपका सहयोग करेंगे, जजमान एस एस अधिकारी ,सरला अधिकारी, योगेश अधिकारी, शिवानी अधिकारी आदि अधिकारी परिवार श्री श्री 108 श्री गुरु गोपाल दास जी महाराज गुरु भाई प्रेम दास जी गंगा दास जी परमेश्वर दास रामदास सुखराम दास अरुण दास बहन जी राधिका रीना जी प्रीति आदि अधिकारी परिवार और भक्तगण वृंदावन धाम मथुरा।
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25*सुनील यादव की मौत के मामले ने पकड़ा तूल,
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,