मथुरा27जून24*थाना जमुना पार चौकी लक्ष्मी नगर चौकी के इंचार्ज पूरी ईमानदारी व पूरी निष्ठा से अपना कार्य कर रहे हैं*
मथुरा थाना जमुना पार चौकी लक्ष्मी नगर चौकी इंचार्ज अरविंद कुमार सिंह ने जब से जमुना पार चौकी का चार्ज संभाला है क्राइम करने वाले लोगों के दिलों में एक खोफ पैदा हो गया है और जमुना पार क्षेत्र में काफी हद तक क्राइम की स्थिति कंट्रोल होती देखी जारही है आए दिन हो रहे हादसे जो की जमुना पार क्षेत्र में एक आम बात थी काफी हद तक कटरोल हुए हैं और जनता से पूछने पर बताया गया की चौकी इंचार्ज अरविंद सिंह का व्यवहार जनता से बहुत ही न्याय प्रीत है वह सदैव अपनी ड्यूटी को ईमानदारी और अपने फर्ज को बड़ी ही निष्ठा के साथ निभाते हैं वह कभी भी किसी फरियादी के साथ पक्षपात नहीं करते हैं वह तत्काली समय पर पहुंच के लोगों की समस्या का समाधान एवं समय पर उनकी सुरक्षा व क्षेत्र की सुरक्षा का ध्यान पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ रखते हैं जमुना पार क्षेत्र में एक ऐसे ईमानदार अधिकारी की एंट्री हुई है जिसको देखते हुए क्राइम करने वालों की सिट्टी पिटी पूरी तरह से गुल हो गई है और वह क्राइम करने से पहले 100 बार सोचते हैं मथुरा से जमुना पर पुलिस एवं उनकी टीम का सराहनीय कार्य
मथुरा से पत्रकार नीतेश सैनी की रिपोर्टर युपी आजतक
More Stories
मथुरा08जुलाई25* श्रद्धालुओं को हो रही असुविधा के दृष्टिगत मथुरा पुलिस द्वारा 28 डीजे सेट जब्त
मथुरा7जुलाई25* राधा कुंड रोड स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से 10 12 लोगों की मारपीट
बरेली08जुलाई25* असम से हेरोइन लेकर पहुंची लेडी तस्कर गिरफ्तार