मथुरा27जून2023*एक अभियुक्त को मय 02 पेटी (100 पव्वा) अवैध शराब मस्ताना ब्रान्ड हरियाण मार्का के किया गिरफ्तार।*
*थाना बरसाना पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान एक अभियुक्त को मय 02 पेटी (100 पव्वा) अवैध शराब मस्ताना ब्रान्ड हरियाण मार्का के किया गिरफ्तार।*
*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा* के निर्देशानुसार जीरो ड्रग्स अभियान के तहत अवैध शराब की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक बरसाना के नेतृत्व में उ0नि0 श्री अरविन्द पुनिया द्वारा मय टीम के दिनांक 26.06.2023 को चैकिंग के दौरान सरकारी माध्यमिक स्कूल बहद ग्राम सींह के पास से एक नफर अभियुक्त भरत सिंह पुत्र राजेन्द्र नि0 ग्राम जानू थाना बरसाना मथुरा को मय 02 पेटी (100 पव्वा) अवैध देशी शराब मस्ताना ब्रान्ड हरियाण मार्का के गिरफ्तार किया गया । अभि0 के विरुद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0 197/2023 धारा 60(1)/63 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त–*
भरत सिंह पुत्र राजेन्द्र नि0 ग्राम जानू थाना बरसाना मथुरा उम्र करीब 22 वर्ष
More Stories
नरवाना31अगस्त25* चौधरी घासीराम नैन की आठवीं श्रद्धांजलि समारोह के आयोजन के सम्बंध में बैठक हुई।
मिर्जापुर31अगस्त2025*तीज क्वीन और मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन*
लखनऊ31अगस्त25*मुख्यमंत्री विमुक्त एवं घुमन्तू जातियों के लिए कल्याणार्थ,आयोजित ‘विमुक्त जाति दिवस समारोह’ में सम्मिलित हुए