मथुरा26मार्च24*बलदेव दाऊजी में वर्षों से मनाया जा रहा विश्व प्रसिद्ध हुरंगा!
मथुरा से कु0 सोनम की रिपोर्ट यूपीआजतक
जहां ब्रज भर में जगह जगह होरी का आयोजन हो रहा है वहीं आज ब्रज के राजा प्रसिद्ध हुरंगे का आयोजन सम्पन्न हुआ जहाँ परम् पूज्यनीय कल्याण देव गोस्वामी वंशज पांडेय समाज की महिलाओं व पुरुषों ने बलदाऊ जी महाराज के झंडे के नीचे हुरंगा खेला हुरंगे में ग्वालिनों द्वारा दाऊजी महाराज के सखाओं के तन से कपड़े फाड़ उसका कोड़ा बना कर ग्वालों पर जमकर बरसाये जिन्हे ग्वाल हँस हंस कर अपने तन पर झेल नाचते गाते गुलाल व टेसू से बने रंगों में सराबोर होली खेलते नजर आये मन्दिर के चारों तरफ अबीर गुलाल के बादल उमड़ते नजर आये . बतादें की इस हुरंगे का आयोजन हजारों वर्षों से सेवायत समाज करता आ रहा है जिसे आज भी बडे धूमधाम के साथ मनाया जाता है. हुरंगे में साशन प्रसाशन के आला अधिकारी अपने परिवाऱीजनो के साथ मौजूद रहे वहीं ब्रज भर के सभी साधु संत सहित भगवाताचार्य इस हुरंगे में मौजूद रहे. हुरंगे देखने के लिये मंदिर परिसर में बनाया गया स्टेडियम श्रद्धालुओं के लिये कम पड़ गया. तो वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शेलेस कुमार पांडे जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार विधायक पूर्णप्रकाश मुख्य रूप से उपस्थित रहे
More Stories
कानपुर नगर3अगस्त25*108 एम्बुलेंस में थी बच्चा बचाने की जद्दोजहद**चार घंटे की भागदौड़ के बाद हैलेट में मिली नई सांस*
लखनऊ3अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम देश राज्यों से बड़ी खबरें*
नई दिल्ली3अगस्त25*मौसम विज्ञान विभाग द्वारा प्राप्त मौसम पूर्वानुमान के अनुसार आगामी पांच दिनों का।