सौख / मथुरा
मथुरा26फरवरी24*अज्ञात कारण से लगी आग तीन भैंस झुलसी, एक भैंस की मौत, लाखों का सामान हुआ खाक
मथुरा के गोवर्धन तहसील अंतर्गत थाना मगोररा के गांव मिटठन नगर में महेंद्र सिंह नामक व्यक्ति के एक झोपड़ी नुमा मकान में अज्ञात कारणों से आज दिनांक 26 फरवरी 2024 को सुबह लगभग 4 बजे आग लग गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जिससे झोपड़ी नुमा मकान में रखें घरेलू सामान और भुस सहित लाखों का सामान जलकर खाक हो गया तथा तीन भैंस बुरी तरह से झुलस गई और एक भैंस की जलकर दर्दनाक मौत हो गई गनीमत रही महेंद्र उस समय झोपड़ी से निकलकर दूसरे घर चला गया था नहीं तो जनहानि भी हो सकती थी सूचना मिलते ही पीड़ित पर पीड़ित परिवार का रो-रो कर बुरा हाल हो गया किसी के द्वारा यह सूचना 112 नंबर पुलिस और दमकल विभाग को दी गई 112 नंबर पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंच गई जिससे आग पर काबू पाया गया महेंद्र सिंह ने आशंका जताई है कि किसी ने रंजिश बस मेरे झोपड़ी नुमा मकान में आग लगाई है इलाका पुलिस को भी सूचना दे दी गई है और पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है भैंस का दूध बेचकर ही महेंद्र सिंह अपने परिवार का पालन पोषण किया करता है पीड़ित महेंद्र सिंह के परिवार द्वारा शासन प्रशासन से मदद की गुहार लगाई गई है
मथुरा से संवाददाता विजेंद्र सैनी यूपी आजतक मथुरा की रिपोर्ट
More Stories
लखनऊ12जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
*जयपुर12जुलाई25*SI भर्ती जनता को नकल से बने थानेदारों के भरोसे नहीं छोड़ सकते’,
जोधपुर12जुलाई25*माता-पिता तीर्थ गए, बेटे ने चुराए सोने चांदी के आभूषण:झूठ को सच बताने