मथुरा25दिसम्बर24*धूमधाम के साथ मनाया गया प्रभु यीशु मसीह का जन्मदिन।
बुधवार को विश्व भर में प्रभु यीशु मसीह का जन्मदिन धूमधाम और हर्सोल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर मथुरा के सदर बाजार स्थित चर्च पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया,जिसमें बड़ी संख्या में समाज के महिला पुरुष और बच्चों ने सम्मिलित होकर एक दूसरे को प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिन की बधाइयां दी।
इस मौके पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था। संगीत के माध्यम से प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिन पर उनका स्वागत किये जाने के साथ चर्च के फादर के द्वारा उपस्थित जन समूह को प्रभु के आगमन का संदेश दिया गया।
अंत में प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिन के अवसर पर चर्च में केक काटा गया और सभी ने एक दूसरे को बधाई दी। चर्च में होने वाले प्रेयर ,बाइबल रीडिंग ,वरशिप प्रचार किए गए कार्यक्रम में पास्टर अनुराग दानिएल, अंजली डानिएल, तुषार मसीह,शैलेश मसीह, समीर मसीह, विशाल मसीह, संध्या, नंदनी, शिखा आदि मौजूद रहे।
More Stories
मुजफ्फरनगर/हापुड़14मार्च25*हापुड़ में गैस गीजर ने ली दंपती की जान, मुजफ्फरनगर में 2 दोस्त जिंदा जले_*
बाराबंकी14मार्च25*होली खेलने के बाद सरयू नदी में नहाने गए दो किशोर डूबे, इलाके में मातम_*
सहारनपुर14मार्च25*सहारनपुर में सौहार्दपूर्ण माहौल, होली और जुमा शांतिपूर्ण संपन्न