August 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा25दिसम्बर23*सेंट्रल मेथोडिस्ट चर्च में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस डे,

मथुरा25दिसम्बर23*सेंट्रल मेथोडिस्ट चर्च में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस डे,

मथुरा25दिसम्बर23*सेंट्रल मेथोडिस्ट चर्च में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस डे, सेंटा क्लास के साथ बच्चों ने खूब की मस्ती।

 

मथुरा से रिपोर्ट कु 0सोनम यूपीआजतक

 

मथुरा जनपद में कृष्णापुरी चौराहा पर स्थित सेंट्रल मेथोडिस्ट चर्च में बच्चों के साथ क्रिसमस डे मनाया। जहां बच्चों ने सैंटा क्लॉस के साथ खूब सारी मस्ती की डांस एवं अलग अलग प्रकार के खेल मनोरंजन का आनंद लिया और मिलकर जिंगल बेल जिंगल बेल का सॉन्ग गाया वही साथ ही आज सैंटा क्लॉस ने बच्चों के साथ केक काटा और बहुत सारे गिफ्ट उपहार में दिए है और पास्टर राहुल, ने बाइबल से बचन मनन करते हुए प्रभू यीशु के जन्म का सुसमाचार सुनाया आज के दिन ही पिता परमेश्वर प्रभू येशु मसीह को उद्धारकर्ता रूप इस संसार में पवित्र आत्मा द्वारा भेजा अभी गिरिजाघरों में आज के दिन को बड़े हौशुल्लाह के साथ मनाया वही पास्टर आदर्श,तुषार अ। अनुराग,अंजलि ,समीर ,शैलेश सरिता ,निधि ,राहुल ,सिमरन नंदिनी ,विशाल ,निहाल आदि मौजूद रहे।

Taza Khabar