*मथुरा25जुलाई25* के होटल में हनी ट्रैप का नया तरीका* –
हाथरस, यूपी की युवती अपने पूर्व बॉयफ्रेंड कारोबारी को घुमाने के बहाने मथुरा ले गई। वहां होटल में फिजिकल रिलेशन बनाए। उसकी वीडियो रिकॉर्ड की। ब्लैकमेल करके 7 लाख रुपए मांगे। युवती मनीषा सिंह और उसका नया बॉयफ्रेंड क्षितिज शर्मा गिरफ्तार हैं।
क्षितिज शर्मा सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। उसने ऐसा स्पाई कैमरा खरीदा, जो मोबाइल चार्जर में फिट हो जाता है और लैपटॉप से कनेक्ट रहता है। मनीषा ने होटल में 2 कमरे बुक कराए थे। एक कमरे में क्षितिज लैपटॉप लेकर बैठा था। दूसरे कमरे में स्पाई कैमरा चालू था, जहां मनीषा ने फिजिकल रिलेशन बनाए।
More Stories
पूर्णिया बिहार 15 अगस्त25* आजादी का 79 वां स्वतंत्रता दिवस जोश खरोश के साथ मनाया गया
पूर्णिया बिहार 15 अगस्त 25 * विधिक साक्षरता क्लब स्थापित विद्यालयों में अलग-अलग विषयों पर प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन
पूर्णिया बिहार 15 अगस्त 25* आजादी का उत्सव , स्वतंत्रता दिवस :-2025*