मथुरा25अप्रैल*थाना गोवर्धन पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को एक अदद अवैध तमंचा .315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर के किया गिरफ्तार ।*
*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा* के निर्देशों के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय व क्षेत्राधिकारी गोवर्धऩ महोदय के पर्यवेक्षण और थाना प्रभारी गोवर्धन के नेतृत्व में थाना पुलिस द्वारा अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के दौरान थाना गोवर्धन पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान दिनांक 23.04.2023 को बरसाना बाईपास नीमगाव फाटक से राधाकुन्ड रास्ते पर अभियुक्त सुनील पुत्र कल्लन निवासी नीमगांव थाना गोवर्धन मथुरा को एक अदद अवैध तमंचा .315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0 236/2023 अन्तर्गत धारा 3/25 आर्म्स पंजीकृत करते हुए विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार शुदा अभियुक्त नाम पता–*
सुनील पुत्र कल्लन निवासी नीमगांव थाना गोवर्धन मथुरा
*आपराधिक इतिहास–*
मु0अ0सं0 236/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना गोवर्धन, मथुरा ।
*बरामदगी–*
एक अदद अवैध तमंचा .315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर
*अधि0/ कर्म0 गणो के नाम–*
1.प्र0नि0 श्री ओमहरि वाजपेयी थाना गोवर्धन, मथुरा ।
2.उ0नि0 श्री उ0नि0 हरेन्द्र मलिक थाना गोवर्धन मथुरा ।
3.है0का0 1624 सौरभ दुबे थाना गोवर्धन, मथुरा ।
4.है0का0 964 विपिन कुमार थाना गोवर्धन, मथुरा ।
मथुरा से क्राइम रिपोर्टर डॉ अजय वर्मा न्यूज़ चैनल आज तक

More Stories
लखीमपुर खीरी 3दिसम्बर 25*जिले में सरकारी भूमि पर हो रहे अवैध कब्जे, जिला प्रशासन मौन, बना चर्चा का विषय*
नई दिल्ली 3दिसम्बर 25*🏵️दिल्ली नगर निगम उपचुनाव में BJP की बड़ी जीत!*
लखनऊ 3दिसम्बर 25*✳️200 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा BJP का हाईटेक UP मुख्यालय..!*