मथुरा24मार्च24*आज तारीख 24 . 3 .2024 को होलीका दहन किया जा रहा है।
मथुरा से संवाददाता बिजेंदर सैनी यूपी आजतक की रिपोर्ट।
आज ब्रज में होली का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। जगह-जगह पर होली रखी गई है । यह नजारा होलीका दहन वेटरनरी कॉलेज विश्वविद्यालय का है जो की चतु श्रेणी और यहां के सारे अधिकारी गणों ने मिलकर बड़े ही हर्सोल्लास से होली का दहन किया गया।
अधिकारी व बाबू एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने होली के पर्व पर मिलकर के सभी ने डांस गाने गाकर के अपना होली का पर्व बनाया गया। वेटरनरी कॉलेज का स्टाफ होलिका दहन करते समय श्रीमान श्री बृजमोहन और हृदय नारायण और बीजेपी के नेता सचिन चौधरी अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
मथुरा से संवाददाता बिजेंदर सैनी यूपी आजतक की रिपोर्ट
More Stories
पूर्णियां बिहार 12 अगस्त 25* अंचल रुपौली में गंगा नदी के बैक वटर से निचले हिस्से में पानी फैल जाने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग एवं सतर्क है।
गाजीपुर12अगस्त25*पी.जी. कॉलेज, गाजीपुर में प्रवेश का सुनहरा अवसर
नई दिल्ली12अगस्त25*युवा शक्ति राष्ट्र हित सर्वोपरि राष्ट्र शक्ति*