November 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा24अक्टूबर25*  मिशन शक्ति फेज-5.0 के तहत महिला सशक्तिकरण और जागरूकता अभियान

मथुरा24अक्टूबर25*  मिशन शक्ति फेज-5.0 के तहत महिला सशक्तिकरण और जागरूकता अभियान

मथुरा24अक्टूबर25*  मिशन शक्ति फेज-5.0 के तहत महिला सशक्तिकरण और जागरूकता अभियान

*मथुरा से सतीश कुमार की खास खबर न्यूज यूपीआजतक*

*मथुरा24.10.2025* माननीय मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “मिशन शक्ति फेज-5.0”के तहत महिला सशक्तिकरण और जागरूकता अभियान के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा के निर्देशन में थाना मांट पुलिस द्वारा *भाण्डिरवन में* बालिकाओं एवं महिलाओं को आत्मरक्षा, गुड टच/ बैड टच तथा उनके अधिकारों व महिला सम्बन्धी अपराधों से बचाव हेतु जागरुक किया गया । महिलाओं / बालिकाओं को बताया गया कि बस/रास्तों/सार्वजनिक स्थल में मनचलों एवं शोहदों द्वारा छेडखानी की घटना होने पर डरने के बजाय तत्काल हेल्पलाइन नंबर 1090 व थाना पर जाकर तत्काल एफ0आई0आर0 के लिए जागरुक किया गया । सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (व्हाट्सएप, ट्विटर, फेसबुक, इन्स्टाग्राम आदि) का सावधानी से उपयोग करने एवं जागरुक करने हेतु संबंधित को आवश्यक आदेश एवं निर्देशों के सम्बन्ध में जानकारी दी गई । महिला एवं बालिकाओं को यातायात नियमों के बारे में अवगत कराया गया व स्वयं नियमों का पालन करते हुए अपने घर व आसपास के लोगों का भी जागरुक करने के लिए कहा गया । उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 1090 वीमेन पावर लाइन, 181 वीमेन हैल्पलाइन, 112 पुलिस आपातकालीन सेवा, 102 गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं के लिए एम्बुलेंस हेल्पलाइन, 108 एम्बुलेंस सेवा, 1098 चाइल्ड लाइन, 101 अग्निशमन सेवा व 1930 साइवर हेल्पलाइन के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई ।

Taza Khabar