मथुरा24अक्टूबर23*आज तारीख 23-1023 को लगा औरंगाबाद मथुरा में दशहरा का मेला।
मथुरा से संवाददाता विजेंद्र सैनी यूपी आज तक मथुरा की रिपोर्ट।
आज मथुरा क्षेत्र के गोकुल बैराज के पास लगा दशहरे का मेला जिसमें सभी कलाकारों ने रामायण करते हुए देखे जा सकते हैं जिसमें थाना सदर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला दशहरे का मेला जो कि पुलिस प्रशासन को भीड़ से निपटने के लिए काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा था दशहरे के मेले में काफी भीड़वाड़ देखने को मिल रही थी यह दशहरे के मेले का पर्व हर साल बड़े ही धूमधाम से औरंगाबाद गोकुल बैराज क्षेत्र में बड़े ही हरहुल्ला से मनाया जाता है
मथुरा से संवाददाता विजेंद्र सैनी यूपी आज तक मथुरा की रिपोर्ट
More Stories
कौशांबी30जुलाई25*मेडिकल कॉलेज एवं क्लीनिकल स्टैबलिशमेट एक्ट की डीएम ने की बैठक*
कौशांबी30जुलाई25*प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना की सीडीओ ने की समीक्षा*
कौशांबी30जुलाई25*कार्य में लापरवाही बरतने पर सभी खाद्य सुरक्षा अधिकारियों का वेतन रोकने के निर्देश*