मथुरा23सितम्बर24*बीएससी कॉलेज मेंआज निकली स्वच्छ अभियान की महा रैली
नगर निगम नेचर ग्रीन कंपनी द्वारा रैली का किया आयोजन
अधिकारियों सहित छात्र-छात्राओं ने लिया अभियान में भाग
मथुरा !बीएसए कॉलेज में स्वच्छता अभियान महारैली का आयोजन किया गया ! बता दें कि नगर निगम नेचर ग्रीन कंपनी द्वारा रैली का आयोजन किया गया जिसमें महापौर विनोद अग्रवाल, नेचर ग्रीन कंपनी के हेड अभिलाष चौधरी आदि पार्षद गण गण मौजूद रहे रैली में बीएसए कॉलेज के सभी छात्र-छात्राएं सभी लोगों ने बढ़-चढ़कर इस अभियान में हिस्सा लिया और बताया कि स्वच्छता एक सेवा है स्वच्छता हर हर व्यक्ति को रखनी चाहिए नेचर ग्रीन कंपनी के अभिलाष चौधरी ने बताया कि मथुरा में डोर टू डोर जो गाड़ियां हैं वह गाड़ियां 150 तन से अधिक कचरा उठाने में कार्य कर रही और लगातार हर घर हर दुकान होटल गेस्ट हाउस से कचरा उठाया जा रहा है जिससे की गंदगी बाहर ना आए और गंदगी ना फैले इस विषय पर ज्यादा जानकारी देते हुए सहायक नगर आयुक्त एवं महापौर विनोद अग्रवाल ने बताया यह प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी का ड्रीम प्रोजेक्ट है की गांधी जी के जन्मदिन 16 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जाए जिसके अंतराल आज बीएससी कॉलेज रैली द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है और बताया जा रहा है कि साफ सफाई रखना बहुत जरूरी है गंदगी से फैलने वाली बीमारी इंसान के अंदर बस जाते हैं और फिर हमें बीमारियों को पैदा करते हैं जिसके कारण व्यक्ति डॉक्टर और दवाई में घिरा रहता है सहायक नगर आयुक्त का कहना है कि आज बच्चों को जोड़ा है आगे समाज और व्यापारी को जोड़ेंगे यह हमारे प्रधानमंत्री जी का एक आवाहन है स्वच्छता के लिए जो कि प्रतिवर्ष मनाया जाता है
More Stories
मिर्जापुर13अक्टूबर*मोबाइल स्नेचिंग व चोरी का कार्य बहुत तेजी से हो रहा है।
अयोध्या13अक्टूबर24*सत्ता में बैठे लोगों द्वारा पर्चा वापस लेने व चुनाव न लड़ने के दबाव का आरोप
अयोध्या13अक्टूबर24*मां के जयकारों से गुंजायमान हो उठा वातावरण