मथुरा23सितम्बर24*चार दिवसीय महोत्सव मेला के सम्बंध में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई।
मथुरा से रिपोर्ट कु0 सोनम यूपी आजतक
प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति चार दिवसीय महोत्सव मेला फरह स्थित पंडित दीनदयाल धाम फरह में 29 से शुरू होकर 2 अक्टूबर को समाप्त होगा
इसके लिए सोमवार को एक प्रेस कांफ्रेंस परिणय गार्डन पर सम्पन्न हुई ।
वार्ता में बताया की विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी एकात्मबाद के प्रणेता परम पूज्य पं दीनदयाल उपाध्याय जी की पावन स्मृति पर दिनांक 29 सितंबर से 2 अक्टूबर तक उनकी पावन पुण्य भूमि दीनदयाल धाम में चतुर्दिवशीय विराट मेला एवं ग्राम विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है
लोक कला और लोक संस्कृति को समर्पित इस मेले में पर्यावरण संरक्षण, भूमि संरक्षण, गौ सेवा ,महिला सशक्तिकरण, एवं पुरातन सामर्थ्य के साथ नया भारत जैसे विषय पर संगोष्ठी और कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे मेले का शुभारंभ दिनांक 29 सितंबर को भव्य आध्यात्मिक प्रवचन सभा का आयोजन परम श्रद्धेय सतपाल जी महाराज माननीय पर्यटन मंत्री उत्तराखंड सरकार के संबोधन के साथ प्रारंभ होगा
29 सितंबर रविवार को कलश यात्रा, रंगोली प्रतियोगिता, लोक गायन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, आध्यात्मिक प्रवचन विद्या मंदिरों के विद्यार्थियों द्वारा रंगमंच कार्यक्रम के अलावा रसिया दंगल का आयोजन किया जाएगा
30 सितंबर द्वितीय दिवस में हवन, जन्मोत्सव ,बधाई गीत, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता प्रस्तुति, एकांत मानव दर्शन विषय पर गोष्टी सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन होगा
1 अक्टूबर को गौ पूजन एवं स्वास्थ्य गोवंश प्रतियोगिता राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी भगवान श्री राम स्वरूप सज्जा प्रतियोगिता विश्व पर्यावरण संरक्षण पर गोष्टी महिला लोकगीत प्रतियोगिता विराट कुश्ती दंगल, सांस्कृतिक कार्यक्रम डांडिया नृत्य एवं गायन श्री राधा कृष्ण के विभिन्न स्वरूपों पर आधारित झांकियां के अलावा जिकड़ी भजन का आयोजन किया जाएगा
2 अक्टूबर को मेधावी छात्र सम्मान एवं ब्रज श्री सम्मान संत समागम एवं रात्रि को व्रज के प्रसिद्ध गायक चित्र विचित्र जी द्वारा भजन संध्या कर कार्यक्रम का समापन किया जाएगा
जिसकी विस्तृत जानकारी अध्यक्ष सोहनलाल कातिब उपाध्याय कन्हैयालाल (स्वीटी) कोषाध्यक्ष नरेंद्र पाठक मंत्री योगेश बाबा, अवधेश उपाध्याय पी पी.पाठक ,पंकज शर्मा आदि उपस्थित रहे
More Stories
मथुरा21दिसम्बर24*स्कूली बच्चों के लिए निशुल्क नेत्र परीक्षण पर जानकारी देते हुए नेत्र चिकित्सालय के निर्देशक अनिल भटनागर।
कानपुर नगर21दिसम्बर24*आजाद समाज पार्टी जिला अध्यक्ष को पुलिस ने लिया हिरासत में*
लखनऊ21दिसम्बर24*तहसील प्रशासन की उदासीनता के कारण बार बार शिकायत के लिए ग्रामीण मजबूर*