मथुरा23जुलाई24*जिला कांग्रेस कमेटी मथुरा के अध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त
जिला कांग्रेस कमेटी मथुरा के अध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि यह बजट मात्र कुर्सी बचाओ वाला बजट है और जमीनी हकीकत से मुंह मोड़ कर केवल अलायंस को खुश करना के लिए इसे बनाया गया है । कृषि स्वास्थ्य और शिक्षा के बजट में आवंटन को घटा दिया गया है रोजगार बढ़ाने के लिए बजट में कोई भी प्रावधान नहीं किया गया है महिलाओं की सुरक्षा के लिए कोई भी प्रावधान नहीं है चीन को खुश करने के लिए आयात ड्यूटी को घटा दिया गया है मोदी जी ने वादा किया था की चप्पल पहने वाले व्यक्ति हवाई जहाजो में यात्रा करेंगे भारत में एक शहर से दूसरे शहर जाने के लिए 25 से 30000 हवाई जहाज का टिकट है जो व्यक्ति चप्पल पहनने वाले हैं वह आजकल ट्रेनों का भी सफ़र नहीं कर पा रहे अमीरों के लिए ट्रेनों में एसी डिब्बे बढ़ाए जा रहे हैं गरीबों के लिए स्लीपर एवं साधारण डिब्बो का कोई भी निर्माण नहीं किया कराया जा रहा है यह बजट मध्यम वर्गीय एवं गरीब विरोधी बजट है यह बजट केवल उद्योग करने को खुश करने के लिए तथा पूंजीपतियों का बजट है उत्तर प्रदेश के लिए बजट में कोई भी विशेष राहत नहीं दी गई है जहां इंडिया गठबंधन की सरकार
More Stories
बाड़मेर9जुलाई25*शहीद डालूराम का पार्थिव देह पहुंची पैतृक गांव:
सोनभद्र9जुलाई25*UP क़े सोनभद्र मे 2 परिवार अय्याशी की भेंट चढ़ गए
पानीपत9जुलाई25*पति से नाराज़ होकर घर से निकली युवती को ट्रेन क़े डिब्बे मे 4 युवकों ने हवस का शिकार बनाया।