मथुरा23अगस्त24*श्री कृष्ण के जन्म से पूर्व वर्षा का देखने को मिला रूद्र रूप
2 घंटे की लगातार बारिश में कर दिए सारे रास्ते ब्लॉक सड़कों पर लहराया पानी।
मथुरा से कुमारी सोनम की रिपोर्ट यूपीआजतक
मथुरा की न्यू बस स्टैंड पर वर्षा के बढ़ते पानी की मात्रा इतना अधिक हो गई की यात्रियों सहित स्टूडेंटो को भी करना पड़ा उसका सामना
आगरा से आए हरिओम मथुरा यूपी पुलिस की परीक्षा देने आए थे बीएसए में उनका 2:00 बजे की शिफ्ट में पेपर था परंतु उन्होंने कहा कि सिचुएशन ऐसी हो गई है कि निकलना भी मुश्किल हो रहा है ऐसा लग रहा है कि हमें तो स्विमिंग करके ही निकलना पड़ेगा
वाहन निकलना भी हुआ मुश्किल यात्रियों को करनी पड़ी पदयात्रा सामानों को हाथ व सरो पर उठाए बदलने पड़े रास्ते तो कुछ ने पानी में ही पैदल निकलना मुनासिब समझा
न्यू बस स्टैंड भूतेश्वर चौराहा डैंपियर नगर होली गेट व अन्य जगहों भारी पड़े वर्षा के पानी के तालाब
बच्चों ने भी खूब लुत्फ उठाया पानी में कुंद कुंद कर आनंद लिया
More Stories
रोहतास22jun25*जब बहन को फंसाया गया,तो भाई ने दिया मौत,🤔 सूरज की मौत सिर्फ एक हत्या नहीं, समाज के पतन का आईना है !*
मथुरा22जून25*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के निर्देश पर चलाया सर्च अभियान*
मथुरा 22 जून 25*थाना वृन्दावन पुलिस द्वारा 01 अभियुक्ता को 500 ग्राम अवैध गांजा सहित किया गिरफ्तार*