संवाददाता लवकुश शर्मा की रिपोर्ट न्यूज यूपीआजतक
मथुरा22सितम्बर25*मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 के तहत महिलाओं/बालिकाओं को किया गया जागरूक ।*
मथुरा*जनपद मथुरा के थाना राया,सदरबजार, बलदेव, कोसीकलाँ, महावन, बरसाना एवं माँट की पुलिस कर्मियों द्वारा मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 के तहत महिलाओं/बालिकाओं को किया गया जागरूक ।*
बालिकाओं को विभिन्न उपयोगी हेल्पलाइन नम्बरों, शासन द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, मिशन शक्ति केन्द्र व कानूनी प्रावधानों की जानकारी देकर व पम्पलेट वितरित कर किया जा रहा है महिलाओं का सशक्तिकरण
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं/बालिकाओं के सुरक्षार्थ व स्वालंबन हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान (फेज-5.0) के तहत आज दिनाँक 22.09.2025 को जनपद मथुरा के थाना राया,सदरबजार, बलदेव, कोसीकलाँ, महावन, बरसाना एवं माँट की महिला पुलिस कर्मियों द्वारा मंदिरों ,देवालयों व प्रमुख बाजारों पर जाकर महिलाओ/बालिकाओं को पुलिस सुरक्षा हेल्पलाइन के संबंध में जागरुक करने के साथ ही महिला संबंधित समस्याओं के निस्तारण कराने के संबंध में चौपाल का आयोजन कर जागरुक किया गया । महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ जुड़ कर उन्हें सशक्त एवं सुरक्षित वातावरण देने का प्रयास किया जा रहा है ।*
महिलाओं एवं बालिकाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबर- वूमेन पॉवर लाइन-1090, पुलिस आपातकालीन सेवा-112, एम्बुलेंस सेवा-108, चाइल्ड लाइन-1098, स्वास्थ्य सेवा-102, महिला हेल्पलाइन-181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076 तथा सार्थक और सकारात्मक चर्चा कर गुड टच, बैड टच के बारे में, घरेलू हिंसा के बारे में, साइबर अपराधों के बारें में साइबर हेल्पलाइन-1930 आदि सहित कानूनी प्रावधानों एवं उनके अधिकारों इत्यादि के बारें में चर्चा करते हुए शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं के विषय में जानकारी देकर जागरूक किया गया ।*
जनपद में नवस्थापित 22 पुलिस स्टेशन पर मिशन शक्ति केन्द्र का कार्य, उददेश्य, उपलब्ध करायी जाने वाली सेवाओं के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी ।
More Stories
लखनऊ29सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……………….*
लखनऊ29सितम्बर25*🏵️अब सिम की तरह LPG सिलेंडर भी कर सकेंगे पोर्ट*
लखीमपुर खीरी29सितम्बर25*डीएम ने अफसरों संग 201 कन्याओं की पूजा की और उपहार भेंट किए,