July 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा22मई2023*थाना कोसीकलाँ पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के मौहल्ला कमलानगर का एक नाबिलक युवक को सकुशल बरामद कर पिता के सुपुर्द किया गया ।*

मथुरा22मई2023*थाना कोसीकलाँ पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के मौहल्ला कमलानगर का एक नाबिलक युवक को सकुशल बरामद कर पिता के सुपुर्द किया गया ।*

मथुरा22मई2023*थाना कोसीकलाँ पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के मौहल्ला कमलानगर का एक नाबिलक युवक को सकुशल बरामद कर पिता के सुपुर्द किया गया ।*

*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा* के आदेशानुसार जनपद मे अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी महोदय छाता के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोसीकलां के कुशल नेतृत्व में थाना कोसीकलाँ पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र कोसीकलाँ मौहल्ला कमलानगर में रहने वाले एक नाबालिग युवक घर से क्रिकेटर बनने के लिए बल्लभगढ चला गया था, घटना के तुरन्त बाद से थाना कोसीकलाँ की पुलिस टीम गठित कर पीडित की बरामदगी के लिए मामूर हुई, थाना कोसीकलाँ पुलिस नें साईबर टीम की मदद लेते हुए अभियुक्त की लोकेशन के सम्बन्ध में जानकारी की गयी, लोकेशन के सम्बन्ध में जानकारी होने पर पुलिस टीम कोसीकलाँ द्वारा बल्लभगढ से नाबालिक युवक को बरामद किया गया, युवक नें पूछताछ पर बताया कि मैं क्रिकेटर बनना चाहता था, जबकि मेरे माता पिता मुझ पर पढने के लिए दबाव बना रहे थे, जबकि मैं आगे पढना नहीं चाहता था, इसी कारण में घर से निकलकर बल्लभगढ चला गया था, मैने अपना फोन बन्द कर दिया था तथा इन्स्टाग्राम के जरिये लोगों से सम्पर्क कर रहा था, पीडित को निगरानी में लेकर पुलिस टीम कोसीकलाँ लेकर आयी तथा विधिक कार्यवाही करते हुए पीडित को उसके पिता के सुपुर्द किया गया।

*घटना का विवरणः-*
दिनांक 30.04.2023 को थाना क्षेत्र कोसीकलाँ के कमलानगर के रहने वाले श्री पूरन सिंह पुत्र श्री देवेन्द्र कुमार का नाबालिग लड़का शाम 07 बजे घर से बाजार जाने का कहकर निकला था, जो अपने घर वापस नहीं पहुँचा तो उक्त घटना के सम्बन्ध में मुकदमा वादी पूरनसिंह पुत्र श्री देवेन्द्र कुमार निवासी – मौहल्ला कमलानगर, कोसीकला तह. छाता जिला मथुरा की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 0301/2023 धारा 363 आईपीसी अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध दिनांक 05.05.2023 को पंजीकृत किया गया था ।

*बरामदगी करने वाली टीमः-*
1.अनुज कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना कोसीकलाँ जनपद मथुरा।
2.निरीक्षक श्री जयवीर सिंह प्रभारी साईबर क्राइम युनिट मथुरा।
3.उ0नि0 श्री रोहन कुचालिया थाना कोसीकलाँ मथुरा।
4.उ0नि0 श्री प्रवीन मिश्रा साईबर क्राईम युनिट मथुरा।
5.है0का0 विपिनपाल साईबर क्राईम युनिट मथुरा।
6.है0का0 अनूप कुमार साईबर क्राईम युनिट मथुरा।
7.है0का0 अभिजीत कुमार साईबर क्राईम युनिट मथुरा।
8.है0का0 विशाल कुमार साईबर क्राईम युनिट मथुरा।
9.का0 1258 अनुज कुमार थाना कोसीकलाँ मथुरा।
10.का0 पवन कुमार साईबर क्राईम युनिट मथुरा।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.