मथुरा22नवम्बर24*ठण्ड की दस्तक होते ही नगर निगम ने बनाये रैन बसेरा, नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण
मथुरा। शीतकालीन ऋतु प्रारंभ होते ही निराश्रितों को शीत लहर से बचाने हेतु नगर निगम मथुरा वृंदावन द्वारा महानगर के कई स्थानों पर शेल्टर होम/रैन बसेरों की व्यवस्था की गई है जिनमे गद्दे,रजाई, तकिए गैस / इलेक्ट्रिक हीटर, साफ पेयजल, समुचित प्रकाश व्यवस्था एवं मोबाइल टायलेट की व्यवस्था की गई है। रैन बसेरों में पार्टीशन बनाकर महिलाओं हेतु पृथक से आश्रय की व्यवस्था की गई है।
जिसके क्रम में बीती रात्रि नगर आयुक्त शशांक चौधरी द्वारा भूतेश्वर तिराहा के पास स्थित अस्थायी रैन बसेरा, गोवर्धन चौराहा स्थित अस्थायी रैन बसेरा का निरीक्षण कर स्वच्छता, साफ-सफाई, प्रकाश ,रजाई, कंबल, चादर , पेयजल, समुचित प्रकाश व्यवस्था आदि की स्थिति को देखा तथा उक्त सभी रैन बसेरों में व्यवस्थाओं को सुचारू रखें जाने एवं रैन बसेरों का प्रतिदिन निरीक्षण किए जाने हेतु निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान अनिल कुमार अपर नगर आयुक्त मोहम्मद अनवर ख्वाजा महाप्रबंधक जल अमरेंद्र गौतम प्रभारी मुख्य अभियंता सिविल हेमेंद्र गौतम सहायक अभियंता जल शैलेश अवर अभियंता प्रकाश क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी महेश चंद्र सफाई निरीक्षक मुकेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।

More Stories
लखनऊ 12 जनवरी 26*यूपी के 17 गैरहाजिर डॉक्टर बर्खास्त*
कानपुर नगर12जनवरी26*आईपीएस सुमित सुधाकर रामटेके अपर पुलिस उपायुक्त पद पर हुए प्रोन्नत…
कानपुर12जनवरी26*डीसीपी पश्चिम की अपराध गोष्ठी, सख्त पुलिसिंग के निर्देश*