मथुरा से संवाददाता लवकुश शर्मा की रिपोर्ट न्यूज यूपीआजतक
मथुरा22जनवरी24*युवा संगठन द्वारा प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर निकाली भव्य शोभा यात्रा तथा किया सुंदर काण्ड का पाठ।
आदर्श युवा संगठन हसनपुर द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाली गई
जिसमे मनमोहक झांकियां तथा सुंदरकांड का पाठ संगीत के साथ किया गया
जिसमें ग्रामीणों ने जोरदारी से भाग लिया करीब 100 ट्रैक्टर द्वारा यात्रा में भाग लिया
आदर्श युवा संगठन के अध्यक्ष मनोज कुमार फौजदार ने कहा कि आज श्री राम जी अपने घर में विराजमान हो रहे हैं इस पावन अवसर के उपलक्ष्य में यह आयोजन किया गया है
बड़ी शांति पूर्ण तरीके से यात्रा संपूर्ण करने के लिए पुलिस फोर्स भी मौजूद रहा
यात्रा पूर्ण होने पर प्रसाद वितरण किया गया
जिसमे दिनेश चौधरी
गोविंदा फौजदार ,सचिन शर्मा,फकीरा डागर , लक्ष्मण सिंह,हेमंत फौजदार ,श्याम मास्टर जी तथा अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
More Stories
मथुरा 29 सितंबर 25* “MISSION SHAKTI” थाना हाईवे*
मिर्जापुर:29 सितम्बर 25 *स्कूल में डांडिया नाइट का आयोजन*
मिर्जापुर:29 सितम्बर 25 *अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी का आकास्मिक भ्रमण/निरीक्षण*