मथुरा से पत्रकार नितेश सैनी की रिपोर्ट युपी आजतक
मथुरा21मार्च24**थाना कोसीकलाँ पुलिस द्वारा गैर प्रान्त की इम्पीरियल ब्लू ब्राण्ड अंग्रेजी शराब बरामद।
*थाना कोसीकलाँ पुलिस द्वारा गैर प्रान्त की इम्पीरियल ब्लू ब्राण्ड की कुल 500 पेटी (4500 लीटर, कुल कीमत लगभग 35,00,000 रुपये) अवैध अंग्रेजी शराब पंजाब मार्का व तस्करी में प्रयुक्त वाहन ट्रक (अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रूपये) बरामद किया ।*
*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा श्री शैलेश कुमार पाण्डेय* के आदेशानुसार जनपद मे अवैध शराब की बिक्री व तस्करी के रोकथाम के अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री त्रिगुण बिसेन व श्री गौरव त्रिपाठी क्षेत्राधिकारी महोदय छाता के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोसीकलां के कुशल नेतृत्व मे थाना कोसीकलाँ पुलिस को गैर प्रान्त की इम्पीरियल ब्लू ब्राण्ड की कुल 500 पेटी (4500 लीटर, कुल कीमत लगभग 35 लाख रुपये) अवैध अंग्रेजी शराब पंजाब मार्का व तस्करी में प्रयुक्त वाहन ट्रक (अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रूपये) बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई ।
More Stories
कानपुर नगर9अगस्त25*हाई सिक्योरिटी के बावजूद कानपुर जेल से कैदी हुआ फरार*
रोहतास9अगस्त25*थानाध्यक्ष को धमकाने वाला नकली IPS गिरफ्तार; फर्जी NSG कमांडो भी गिरफ्तार*
कौशांबी8अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशांबी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें