October 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा21अगस्त24*बच्चे की बरामदगी के बाद परिवार में उत्साह

मथुरा21अगस्त24*बच्चे की बरामदगी के बाद परिवार में उत्साह

मथुरा21अगस्त24*बच्चे की बरामदगी के बाद परिवार में उत्साह
एसएसपी शैलेश कुमार पाण्डे को धन्यवाद कर किया सम्मानित
पुलिस प्रशासन के सराहनिय कार्य से बयां की परिवार ने अपनी खुशी

मथुरा। थाना गोवर्धन ग्राम गांजोली में हुए रूपेस पुत्र मनोज के अपहरण के समय 24 घण्टे के अन्दर बच्चे की बरामदगी की सफलता पर बच्चे का पुरा परिवार पहुचा धन्यवाद करने आज श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक कार्यालय पर एस एस पी शैलेश कुमार पाण्डे एंव पुरे पुलिस प्रशान का धन्यवाद करने पहुच गये बच्चे सहित दादा चन्द्रसेन दादी जलदेवी नाना साहब सिंह चाचा ओमवीर रिफाइनरी के रिटायर आई ओ सी सुगढ़ सिंह ऐडवोकेट अर्जुन सिंह चाचा ओमवीर सिंह ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि एस एस पी साहब ने बच्चे को ढुडने में पुलिस बल का बखुबी उपयोग किया हम एसएसपी शैलेश कुमार जी को उनके सराहनिय कार्य के लिए धन्यवाद करते है।