मथुरा से संवाददाता बिजेंदर सैनी यूपी आजतक
मथुरा21अक्टूबर23* पाइपलाइन से पेट्रोलियम पदार्थ की चोरी करने वाले तीन अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा के आदेश अनुसार ,श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निर्देश व श्रीमान क्षेत्राधिकार महोदय रिफाइनरी के निकट पर्यवेक्षण में अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाऐ जा रहे अभियान में थाना फरह और एस.ओ.जी. टीम की संयुक्त कार्यवाही में 25-25 हजार के इनामी तीन अंतर राज्य बदमाशों से हुई मुठभेड़ में गिरफ्तार किया जिसमें दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए,
इनके कब्जे से चार लाख ₹5000 नगद, एक स्विफ्ट कार बिना नंबर, पांच मोबाइल फोन, 3 तमंचा 315 बोर, 9 जिंदा कारतूस, व 7 खोका कारतूस 315 एवं तेल पाइपलाइन से तेल चोरी करने वाले उपकरण बरामद कर लिए गए, गिरफ्तार अभियुक्त निशांत किरण बड़ोदरा गुजरात का है दुर्वेश यादव थाना कुर्रा जिला मैनपुरी का है तथा तीसरा रमेश चंद्र यादव थाना किशनी जिला मैनपुरी का है
श्रीमान कप्तान महोदय ने बताया कि इन अभियुक्तों द्वारा 9 टैंकर तेल चोरी कर चुके हैं तथा दो लोकल अभियुक्त इन्होंने शामिल किया थे जो पहले ही जेल जा चुके हैं पुलिस टीम के इस सराहनीय कार्य करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा द्वारा 25000 का इनाम दिया गया ,
More Stories
कौशांबी30जुलाई25*मेडिकल कॉलेज एवं क्लीनिकल स्टैबलिशमेट एक्ट की डीएम ने की बैठक*
कौशांबी30जुलाई25*प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना की सीडीओ ने की समीक्षा*
कौशांबी30जुलाई25*कार्य में लापरवाही बरतने पर सभी खाद्य सुरक्षा अधिकारियों का वेतन रोकने के निर्देश*