मथुरा20सितम्बर24*लवी गर्ल्स हॉस्टल में छात्रा के साथ मारपीट करने वाले एक वाछिंत अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।
*संवाददाता :-* बृजभूषण शर्मा क्राइम रिपोर्टर यूपीआजतक
*मथुरा 20 सितम्बर 2024* श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा महोदय* द्वारा वाछिंत अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में *श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर मथुरा महोदय* के पर्यवेक्षण में *श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर मथुरा महोदय* के निर्देशन में *प्रभारी निरीक्षक थाना जैंत* के कुशल नेतृत्व में थाना जैंत पुलिस टीम द्वारा थाना जैंत पर पंजीकृत मु0अ0सं0 411/24 धारा 127(2),115(2),351(2)&(3) बीएनएस से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त *जयपाल सिंह पुत्र थान सिंह निवासी आझई कलाँ थाना जैंत मथुरा* को मुखबिर की सूचना पर आझई अण्डर पास एनएच – 19 से दिनांक 19.09.2024 समय 18.30 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही की गई ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का पूरा नाम व पता :-*
जयपाल सिंह पुत्र थान सिंह निवासी आझई कलाँ थाना जैत मथुरा ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त की गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय :-*
स्थान- आझई अण्डर पास एनएच-19 से दिनांक 19.9.2024 व समय करीब 18.30 बजे
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त जयपाल सिंह उपरोक्त का आपराधिक इतिहास का विवरण :-*
1.मु0अ0सं0 411/24 धारा 127(2),115(2),351(2)&(3)बीएनएस थाना जैत मथुरा ।
2.मु0अ0सं0 876/17 धारा 323,452,504,506 भादवि थाना वृन्दावन मथुरा ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त जयपाल उपरोक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के सदस्यो के नाम :-*
1.प्रभारी निरीक्षक श्री अश्वनी कुमार थाना जैंत जनपद मथुरा ।
2.उ0नि0 श्री जय सिंह थाना जैंत मथुरा ।
3.है0का0 1096 अरविन्द कुमार थाना जैंत मथुरा ।
4.का0 1667 अमरजीत सिंह थाना जैंत मथुरा ।
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25* 50 हजार का इनामी बदमाश एसटीएफ के हत्थे चढ़ा।
सहारनपुर8जुलाई25*थाना सदर बाज़ार पुलिस ने दो वारण्टी आरोपी किए गिरफ्तार…*
रोहतास8जुलाई25*CONGRATULATIONS 💐 ROHTAS POLICE 💐*