मथुरा20मई2023*थाना शेरगढ पुलिस द्वारा एक नफर अभियुक्त को मय एक अदद तमंचा 315 बोर नाजायज व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर*
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मथुरा के आदेश के अनुपालन में अपराधियो के विरुद्ध चलये जा रहे अभियान के क्रम में थाना शेरगढ पुलिस द्वारा एक नफर अभियुक्त दानवीर उर्फ दानो पुत्र नेतराम निवासी ग्राम जटवारी थाना शेरगढ मथुरा उम्र करीब 48 वर्ष को मय एक अदद तमंचा 315 बोर नाजायज व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के शेरगढ कोसी रोड जटवारी पुलिया से ग्राम जटवारी की तरफ करीब 200 मीटर थाना क्षेत्र शेरगढ जनपद मथुरा से गिरफ्तार किया गया जिसके संबंध में थाना हाजा पर मु0अ0स0 130/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम अभियुक्त दानवीर उर्फ दानो उपरोक्त के पंजीकृत किया गया व अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।
*नाम एवं पता गिरफ्तार अभियुक्तः–*
दानवीर उर्फ दानो पुत्र नेतराम निवासी ग्राम जटवारी थाना शेरगढ मथुरा उम्र करीब 48 वर्ष
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक एवं समयः–*
शेरगढ कोसी रोड जटवारी पुलिया से ग्राम जटवारी की तरफ करीब 200 मीटर दिनांक 19.05.2023 को 20.25 बजे ।
*बरामदगी का विवरणः–*
एक अदद तमंचा 315 बोर नाजायज व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
*अभियुक्त का अपराधिक इतिहासः–*
(1) मु0अ0सं0 107/2016 धारा 392/41/120बी भादवि0 थाना शेरगढ जनपद मथुरा ।
(2) मु0अ0सं0 130/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना शेरगढ जनपद मथुरा
(3) मु0अ0सं0 038/2023 धारा 392/411/120बी भादवि0 थाना नौहझील मथुरा
(4) मु0अ0सं0 060/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना नौहझील जनपद मथुरा
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1. थानाध्यक्ष श्री सोनू कुमार थाना शेरगढ मथुरा
2. उ0नि0 श्री प्रवीण कुमार थाना शेरगढ मथुरा
3. उ0नि0 श्री रोहित सिन्धु थाना शेरगढ मथुरा
4. है0का0 1127 छविराम थाना शेरगढ मथुरा
5. है0का0 1726 युवराज सिंह थाना शेरगढ मथुरा
6. का0 1606 सन्दीप कुमार थाना शेरगढ मथुरा
More Stories
हरिद्वार9अगस्त25*बहावलपुर भवन ट्रस्ट के ट्रस्टियों में देखने को मिलता है भगवत प्रेम का अनूठा संगम।
लखनऊ09अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……..*
उत्तराखंड09अगस्त25*इस दृश्य को देखकर रोंगेटे खड़े हो गए। राहत कितनी तेजी से कितने आधुनिक तरीके से उत्तराकाशी में पहुंचाई गई।