August 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा20मई2023*थाना कोसीकलाँ पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में लालाराम मार्ग पर बलवा की घटना में शामिल 04 अभियुक्तगण गिरफ्तार*

मथुरा20मई2023*थाना कोसीकलाँ पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में लालाराम मार्ग पर बलवा की घटना में शामिल 04 अभियुक्तगण गिरफ्तार*

मथुरा20मई2023*थाना कोसीकलाँ पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में लालाराम मार्ग पर बलवा की घटना में शामिल 04 अभियुक्तगण गिरफ्तार*

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा के आदेशानुसार जनपद मे अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही के अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोसीकलां के कुशल नेतृत्व मे थाना कोसीकलाँ पुलिस द्वारा थाना कोसीकलाँ क्षेत्र में कस्बा कोसीकलाँ में लालाराम मार्ग में दो पक्षों के बीच पथराव व बलवा की घटना में शामिल 04 अभियुक्तगण को मौके से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई।

*घटना का विवरणः*-
दिनांक 19.05.2023 को पुलिस टीम थाना कोसीकलाँ को गश्त व चैकिंग के दौरान कस्बा कोसीकलाँ के लालाराम मार्ग पर दो पक्षों के बीच पथराव करते लडाई झगडा हो रहा है, इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुँची तो दोनों पक्षों के करीब 40 लोग आपस में एक दुसरे पर जान से मारने की नियत से पथराव करते हुए झगडा कर रहे थे, जिससे मौके पर अफरा तफरी व भय का माहौल था, लोगों नें अपने घरों में घुसकर दरवाजे बन्द कर लिये थे, मौके पर पुलिस टीम द्वारा लोगों को समझाने का प्रयास किया गया परन्तु दोनों पक्ष नहीं माने और एक दुसरे पर जान से मारने की नियत से पत्थर व काँच की बोतले फेंककर मारते रहे। शान्ति व्यवस्था को भंग होता देखकर मौके से लोगों को घेर घोटकर पकडने का प्रयास किया गया तो मौके से चार लोगों को पुलिस टीम के द्वारा पकड लिया गया तथा शेष लोग अफरा तफरी व भीड भाड का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे, उक्त घटना में कुल 25 नामजद व 20-25 अज्ञात लोगों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*बरामदगी का विवरणः-*
20 ईंट के टुकडे
8 काँच की टूटी हुई बोतले
06 चप्पले, एक अदद पर्स रंग गहरा बादामी

*गिरफ्तार अभियुक्तः–*
1. इलियास पुत्र हप्पन निवासी लालाराम मार्ग कस्बा व थाना कोसीकलाँ मथुरा उम्र करीब 55 वर्ष।
2. आबिद पुत्र इलियास निवासी लालाराम मार्ग कस्बा व थाना कोसीकलाँ मथुरा उम्र करीब 35 वर्ष।
3. शौकिन पुत्र इलियास निवासी लालाराम मार्ग कस्बा व थाना कोसीकलाँ मथुरा उम्र करीब 25 वर्ष।
4. अकबर पुत्र अब्दुल सलाम निवासी लालाराम मार्ग कस्बा व थाना कोसीकलाँ मथुरा उम्र करीब 36 वर्ष।

*अभियुक्त आपराधिक इतिहासः-*
1. इलियास पुत्र हप्पन निवासी लालाराम मार्ग कस्बा व थाना कोसीकलाँ मथुरा उम्र करीब 55 वर्ष।
a. मु0अ0सं0 0336/2023 धारा 147/148/149/323/307/504/506/336/452/427/352 आईपीसी व 7 सीएलए एक्ट थाना कोसीकलाँ मथुरा।
b. मु0अ0सं0 0075/2017 धारा 147/148/149/324/504/506 आईपीसी थाना कोसीकलाँ मथुरा।
c. मु0अ0सं0 528/2015 धारा 147/148/149/452/506 आईपीसी थाना कोसीकलाँ मथुरा।

2. आबिद पुत्र इलियास निवासी लालाराम मार्ग कस्बा व थाना कोसीकलाँ मथुरा उम्र करीब 35 वर्ष।
a. मु0अ0सं0 0336/2023 धारा 147/148/149/323/307/504/506/336/452/427/352 आईपीसी व 7 सीएलए एक्ट थाना कोसीकलाँ मथुरा।
b. मु0अ0सं0 528/2015 धारा 147/148/149/452/506 आईपीसी थाना कोसीकलाँ मथुरा।

3. शौकिन पुत्र इलियास निवासी लालाराम मार्ग कस्बा व थाना कोसीकलाँ मथुरा उम्र करीब 25 वर्ष।
a. मु0अ0सं0 0336/2023 धारा 147/148/149/323/307/504/506/336/452/427/352 आईपीसी व 7 सीएलए एक्ट थाना कोसीकलाँ मथुरा।

4. अकबर पुत्र अब्दुल सलाम निवासी लालाराम मार्ग कस्बा व थाना कोसीकलाँ मथुरा उम्र करीब 36 वर्ष।
a. मु0अ0सं0 0336/2023 धारा 147/148/149/323/307/504/506/336/452/427/352 आईपीसी व 7 सीएलए एक्ट थाना कोसीकलाँ मथुरा।

अन्य थानो से जानकारी की जा रही है –

*गिरफ्तारी करने वाली टीमः-*
1. अनुज कुमार थाना प्रभारी थाना कोसीकलाँ मथुरा ।
2. उ0नि0 श्री अवनीश त्यागी थाना कोसीकलाँ मथुरा।
3. उ0नि0 श्री जतिनपाल चौकी प्रभारी कस्बा कोसीकलाँ थाना कोसीकलाँ मथुरा।
4. उ0नि0 श्री प्रवीन तेवतिया चौकी प्रभारी गोपालबाग थाना कोसीकलाँ मथुरा।
5. उ0नि0 श्री निशान्त पायल चौकी प्रभारी जिन्दल चौराहा थाना कोसीकलाँ मथुरा।
6. उ0नि0 श्री प्रदीप कुमार थाना कोसीकलाँ मथुरा।
7. है0का0 1170 सुधीर कुमार थाना कोसीकलाँ मथुरा।
8. है0का0 539 इमामुद्दीन थाना कोसीकलाँ मथुरा।
9. का0 2090 अभिषेक सिवाच थाना कोसीकलाँ मथुरा।
10. का0 410 निखलेश थाना कोसीकलाँ मथुरा।
11. का0 2086 अजय तालियान थाना कोसीकलाँ मथुरा।