मथुरा20जून25* 19 जून 25 को विधानसभा क्षेत्र गोवर्धन में करणी सेना भारत जिले की टीम के संगठन में समर्पण
मांट संवाददाता पवन सारस्वत की खास खबर यूपीआजतक
मथुरा*19 जून 2025 जनपद मथुरा के विधान सभा गोवर्धन मे करणी सेना भारत की जिले की टीम के संगठन में समर्पण को देखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर प्रताप सिंह जी के आदेशानुसार व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीपक जादौन जी के नेतृत्व में व वृजक्षेत्र अध्यक्ष श्री मनोज ठाकुर जी व बृजक्षेत्र प्रभारी श्री फतेहसिंह जी के द्वारा कार्यकारिणी को गठित किया गया । जिसमें देवेन्द्र ठाकुर जी को जिला प्रभारी व भूरा ठाकुर जी को जिला संयोजक व दीपक ठाकुर जी को जिला मंत्री पद पर नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम मे मौजूद रहे श्री आर के ठाकुर जी बृजक्षेत्र वरिष्ठ उपाध्यक्ष,श्री दीपक ठाकुर जी बृजक्षेत्र उपाध्यक्ष श्री सुरेस ठाकुर जी बृजक्षेत्र सचिव,जिला अध्यक्ष मथुरा श्री दिनेश ठाकुर जी, जिलाध्यक्ष युवा श्री पुष्पेंद्र पहलवान एव अन्य करणी सेनिक् मोजूद् रहे व सभी नवनियुक्त पदाधिकारिओं को बहुत बहुत बधाई एव हार्दिक सुभकामनाये
जय भवानी जय राजपुताना।
More Stories
मिर्जापुर: 7अगस्त 25 *पांच दिनों से दिन रात एक कर लगातार लगे हैं उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द्र*
मिर्जापुर:7 अगस्त 25 *जनसमस्याओं को लेकर सौंपा पत्रक*
कानपुर नगर7अगस्त25*पुलिस कर्मियों को राखी बांधकर उनका सम्मान किया गया।