मथुरा20जुलाई24*गुरु पूर्णिमा मेले ने खोली प्रशासनिक कार्यों के दावों की पोल
मथुरा से रिपोर्टर नितेश सैनी की खास खबर
मानसी गंगा पर सुबह से फब्बारे बंद श्रद्धालु निराश होकर वापस गए
रात में परिक्रमा मार्ग और मानसी गंगा पर कई लट्ठों पर पूरी रात रही लाइट बंद
विद्युत विभाग एमवीडीए और नगर पंचायत एक दूसरे पर जिम्मेदारी डाल खुद बचते नजर आए
गोवर्धन।।
इस बार गुरु पूर्णिमा मेले पर एक और जहां अनुमान के मुताबिक श्रद्धालुओं की भीड़ न पहुंचने के कारण मंदिर सेवायतो, ठेकेदारों और स्थानीय दुकानदारों को भारी नुकसान का अंदेशा जताया जा रहा है। तो वहीं दूसरी ओर प्रशासनिक कार्यों के दावों की पोल इस गुरु पूर्णिमा मेले ने खोलकर रख दि है । जगह-जगह अव्यवस्थाओं का अंबार लगा हुआ है । त्रयोदशी की रात से लेकर खबर लेकर जाने तक मानसी गंगा से लेकर पुरोहित पायसा तिराहे तक लगभग चार लठ्ठों पर लाइट नहीं जल रही थी। विद्युत विभाग और एमवीडीए तथा नगर पंचायत को सूचना पहुंचाने के बाद भी रात से दूसरे दिन दोपहर तक कोई कार्रवाई नहीं हुई यहां तक की सभी विभाग एक दूसरे पर जिम्मेदारी डालते हुए और अपनी जिम्मेदारी से बचते हुए नजर आए। रात को जहां श्रद्धालु अंधेरे में स्नान करने को मजबूर थे तो वहीं दिन में मानसी गंगा पर सुबह से ही फव्वारे बंद हो गए और श्रद्धालु बगैर नहाए प्रशासन को कोसते हुए खीजकर वापस जाते हुए नजर आए। जिला प्रशासन के आल्हा अधिकारी भी सूचनाओं के प्राप्त होने के बाद भी आंख मूंदकर इन विभागों की लापरवाही को देख रहे हैं। लेकिन किसी भी कर्मचारी या अधिकारी के खिलाफ कोई कठोर कार्रवाई करने से बच रहे हैं। इस बार का गुरु पूर्णिमा मेला प्रशासन की सबसे बड़ी लापरवाही के रूप में जाना जाएगा। जहां अव्यवस्थाओं का मेले के प्रारंभ से आखिर तक दौर चला तो वहीं स्थानीय दुकानदारों मंदिर सेवायतो, ठेकेदारों आदि के लिए भी घोर निराशाजनक रहा है।
More Stories
लखनऊ1जुलाई2025*बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लखनऊ1जुलाई25* पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन*
लखनऊ1जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*