मथुरा2अगस्त2025*रक्षा सूत्र वीरों के नाम: खजानी वेलफेयर सोसाइटी ने सैनिकों संग मनाया भावपूर्ण रक्षाबंधन*
मथुरा से लक्ष्मी शर्मा की खास खबर यूपीआजतक*
मथुरा*रक्षाबंधन के पावन अवसर पर खजानी वेलफेयर सोसाइटी ने देश की सरहदों पर तैनात वीर जवानों के प्रति अपने सम्मान और स्नेह का भाव प्रकट करते हुए, Strike 1 कैंप में जाकर उन्हें राखी बाँधी और पर्व को एक भावनात्मक रूप दिया इस विशेष अवसर पर संस्था की महिलाओं ने सैनिक भाइयों का तिलक कर,राखी बाँधी और मिठाई खिलाकर उनका आत्मीय स्वागत किया। सैनिकों ने भी इस आत्मीयता को बड़े सम्मान के साथ स्वीकार किया और कहा कि यह रक्षाबंधन उनके जीवन का एक अविस्मरणीय अनुभव रहेगा संस्था की ऑर्डिनेटर श्रीमती छवि अग्रवाल ने कहा यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हमें देश के रक्षक वीरों को राखी बाँधने का सौभाग्य मिला। यह केवल एक परंपरा नहीं, बल्कि भावनाओं का वह अटूट धागा है जो हमें राष्ट्र से जोड़ता है सभी ने वीर जवानों को राखी बाँधकर देशभक्ति व स्नेह का अनमोल संदेश दिया खजानी वेलफेयर सोसाइटी वर्षों से समाज सेवा,महिला सशक्तिकरण और राष्ट्रभक्ति जैसे कार्यों में सक्रिय रही है। यह आयोजन उसी विचारधारा का एक सशक्त उदाहरण है जहाँ सेवा संवेदना और समर्पण का सुंदर संगम देखने को मिला
इस आयोजन में उपस्थित रहे संस्था की ऑनर शिप्रा राठी ओर से शालू अग्रवाल, सचिव रेनू डे, भावना बघेल, गुंजन शर्मा, लक्ष्मी तंगड़, सबा खान, आयुषी नागर, सुमन सिंह, प्रबल शर्मा, नंदकिशोर और दीपक शर्मा
More Stories
मथुरा5अगस्त25*जनपद अंतर्गत हंसी का नंगला में भगवान बाला जी का अदभुत चमत्कार।
पूर्णिया बिहार 5 अगस्त25*झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन से देश दुखी,
रांची5अगस्त25*झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और JMM के संस्थापक संरक्षक शिबू सोरेन को लोगों ने रांची स्थित उनके आवास पर श्रद्धांजलि अर्पित की।