संवाददाता लवकुश शर्मा की रिपोर्ट न्यूज यूपीआजतक
मथुरा2अक्टूबर24*झोलाछाप के गलत उपचार से हुई युवक की संदिग्घ परिस्थिति में मौत*
थाना नौहझील के गाँव हसनपुर में झोलाछाप डॉक्टर के गलत उपचार से युवक की मौत हो गई
मृतक के पिता गोपाल ने थाने में दी तहरीर
गोपाल ने बताया कि उनके बेटे बॉबी को कुछ दिनों से खुजली की शिकायत थी जिसके इलाज के लिए गाँव में ही मिनाक्षी फार्मेसी क्लिनिक पर डॉक्टर जितेन्द्र से संपर्क किया
डॉक्टर के द्वारा युवक को नशे के इंजेक्शन दिए गए जिसके कारण तबियत या ज्यादा खराब हो गई|
युवक ने लखनऊ के एक अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दीया
मृतक के पिता ने झोलाछाप पर अपने बेटे के गलत इलाज का आरोप लगाया तथा झोलाछाप के खिलाफ कार्यवाई की मांग की है |
More Stories
अनूपपुर 05 अक्टूबर 24*अमरकंटक के सोनमूड़ा और कपिलधारा में श्रद्धालुओं , पर्यटकों को ग्लास व्यू प्वाइंट का जल्द आनंद ले सकेंगे ।
कानपुर देहात 5 अक्टूबर 2024*एसपी व डीएम की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
अनूपपुर 05 अक्टूबर 24*अमरकंटक में अनेक वर्षों बाद फिर से विजया दशमी महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा, दो बैठकों बाद नगरवासी , साधु संत और दुर्गा समितियों के सहयोग से 31 फूट ऊंचा बनेगा रावण