मथुरा18मई2023*डग्गामार वाहनों के खिलाफ चलाये गये अभियान के अन्तर्गत कुल 06 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया।
श्रीमान
*थाना कोसीकलाँ पुलिस द्वारा डग्गामार वाहनों के खिलाफ चलाये गये अभियान के अन्तर्गत कुल 06 अभियुक्तगण को गिरफ्तार तथा कुल 05 डग्गामार वाहनों को सीज*
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा श्री के आदेशानुसार जनपद मे डग्गामार वाहनों के खिलाफ चलाये गये अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री त्रिगुण बिसेन व श्री गौरव त्रिपाठी क्षेत्राधिकारी महोदय छाता के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोसीकलां के कुशल नेतृत्व मे पुलिस टीम थाना कोसीकलाँ के द्वारा डग्गामार वाहन चलाने वाले कुल 06 लोगों को गिरफ्तार तथा कुल 05 वाहनों को सीज करने में सफलता प्राप्त हुई।
*घटना का विवरण-*
दिनांक 17.05.2022 से शासन द्वारा डग्गामार वाहनों पर शिकंजा कसने के लिए चलाये गये अभियान में थाना कोसीकलाँ पुलिस द्वारा थाना कोसीकलाँ क्षेत्र में भिन्न स्थानों से डग्गामार वाहनों को चलाने वाले कुल 06 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया तथा कुल 05 डग्गामार वाहनों को सीज किया गया, गिरफ्तार व्यक्तियों का चालान अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी में माननीय न्यायालय किया जा रहा है।
*गिरफ्तार अभियुक्तः–*
1. सिद्दी पुत्र रहमान निवासी राठौर नगर कस्बा व थाना कोसीकला जनपद मथुरा उम्र 45 वर्ष ।
2. वीरसिंह पुत्र हरचन्दी निवासी नवीपुर थाना कोसीकला मथुरा उम्र 37 वर्ष।
3. इस्लाम पुत्र साहबुद्दीन निवासी राठौर नगर कस्बा व थाना कोसीकला जनपद मथुरा उम्र 44 वर्ष।
4. हेमन्त पुत्र नारायण सिंह निवासी बरहाना थाना कोसीकला मथुरा उम्र 22 वर्ष।
5. सद्दीक पुत्र आमीन निवासी शाहपुर थाना कोसीकला जनपद मथुरा उम्र 45 वर्ष।
6. रमजान पुत्र आमीन निवासी शाहपुर थाना कोसीकला मथुरा उम्र 50 वर्ष।
*सीज वाहनों का विवरणः-*
1. इको गाडी रंग सफेद रजि0न0 HR 51 BX 8414
2. इको गाडी रजि0न0 UP 85 BM 4827
3. बस रजि0न0 HR 38X 4976
4. बस रजि0न0 HR 38 AB 3817
5. ऑटो रजि0न0 HR 73 B 9592
*गिरफ्तारी करने वाली टीमः-*
1. अनुज कुमार थाना प्रभारी थाना कोसीकलाँ मथुरा ।
2. उ0नि0 श्री अरूण कुमार चौकी प्रभारी बठैन गेट थाना कोसीकलाँ मथुरा ।
3. उ0नि0 श्री जतिन पाल चौकी प्रभारी कस्बा कोसीकलाँ थाना कोसीकलाँ मथुरा।
4. उ0नि0 श्री सोनू भाटी चौकी प्रभारी शाहपुर थाना कोसीकलाँ मथुरा।
5. है0का0 816 जयपाल थाना कोसीकलाँ मथुरा।
6. का0 1620 अमित कुमार थाना कोसीकलाँ मथुरा।
7. का0 220 गौरवपाल थाना कोसीकलाँ मथुरा।
More Stories
मथुरा8जुलाई25*मुड़िया पूर्णिमा मेला को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु फ्लड पुलिस द्वारा रिवर पेट्रोलिंग कराई गई।
मथुरा08जुलाई25* श्रद्धालुओं को हो रही असुविधा के दृष्टिगत मथुरा पुलिस द्वारा 28 डीजे सेट जब्त
मथुरा7जुलाई25* राधा कुंड रोड स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से 10 12 लोगों की मारपीट