संवाददाता लवकुश शर्मा की रिपोर्ट न्यूज यूपीआजतक
मथुरा18जून25*थाना नौहझील मेंअपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु रखी गई गोष्ठी*
मथुरा*थाना क्षेत्र नौझील में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुरेश चंद्र रावत द्वारा जनता के प्रमुख व्यक्तियों की गोष्ठी की गई l गोष्ठी में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने , अपराधियों की सूचना तत्काल पुलिस को देने तथा महत्वपूर्ण स्थलों पर और अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के संबंध में चर्चा की गई l जनता और पुलिस का बेहतर समन्वय बनाए रखने के संबंध में विचार विमर्श किया गया l गोष्ठी में क्षेत्राधिकारी मांट गुंजन सिंह , थाना प्रभारी नौझील सोनू कुमार तथा व्यापारी नेता मुकेश वार्ष्णेय , नौझील प्रधान प्रशांत गुप्ता , धीरज प्रधान अन्य प्रमुख व्यक्ति मौजूद थे l
गोष्टी के पश्चात थाने पर नियुक्त पुलिस कर्मियों की बीट बुक की समीक्षा की गई तथा पहचान App में अपराधियों का सत प्रतिशत सत्यापन हिस्ट्रीशीटर की नियमित चेकिंग हेतु ब्रीफिंग की गई l
समस्त उप निरीक्षक की गोष्टी कर लंबित विवेचनाओं के एक सप्ताह में निस्तारण किए जाने तथा संपूर्ण थाना क्षेत्र को सीसीटीवी कैमरा से कवरेज किए जाने हेतु मैपिंग किए जाने के निर्देश दिए गए l
गोष्टी के उपरांत नौझील बाजार में पुलिस बल के साथ पैदल गस्त करके व्यापारियों से वार्ता की गई तथा लगे हुए कैमरे की क्रियाशीलता का सत्यापन किया गया l
More Stories
झांसी21अगस्त25*पूर्व प्रधान ने गर्लफ्रेंड के किए 7 टुकड़े 3 कुएं में डाले बाकी नदी में फेक शादी का बना रही थी दबाव*
लखनऊ21अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर लखनऊ की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
नई दिल्ली*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर गुरुवार 21 अगस्त 2025 के मुख्य समाचार*