मथुरा18अक्टूबर24*प्रियंका धनगर के नेतृत्व में आज आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया गया! साथ ही बच्चों को राशन भी वितरण किया!
वर्तमान पार्षद पीयूष धनगर की पत्नी प्रियंका धनगर के नेतृत्व में आज आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया गया! साथ ही बच्चों को राशन भी वितरण किया!
वार्ड नंबर 19 के वर्तमान पार्षद पीयूष धनगर की पत्नी प्रियंका धनगर के नेतृत्व में आज 18 अक्टूबर 2024 को आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया गया जिसमें प्रियंका धनगर ने एक से तीन साल तक के बच्चों को राशन वितरण कराया और साथ ही आंगनवाड़ी केंद्र पर पढ़ने आने वाले पांच वर्ष के बच्चों को भी राशन वितरण कराया गया जिसमें वार्ड नंबर 19 में आने वाले नगला चिरंजी ,रामनगर ,अयोध्या नगर ,आदि क्षेत्रों में जा कर शांतिपूर्वक सही ढंग से पोषाहार दिया गया और प्रियंका धनगर ने वार्ड नंबर 19 की जनता से वादा करते हुए यह आश्वासन दिया है कि अगर किसी को बिजली पानी साफ सफाई आदि की कोई समस्या हो तो वह हमारे ऑफिस पर आकर की अपनी समस्या लिखवाए कॉल पर अपनी शिकायत दर्ज कराए उसका निस्तारण जल्द से जल्द किया जाएगा
More Stories
बाराबंकी5जुलाई25* जनपद न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में किया वृक्षारोपण*
बाराबंकी5जुलाई25*बाराबंकी जेल का औचक निरीक्षण*
लखनऊ5जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ अति महत्वपूर्ण खबरें