मथुरा17सितंबर25*अग्रवाल सभा (रजि.) द्वारा आयोजित सात दिवसीय अग्रसेन जयन्ती महोत्सव की प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया।*
*मथुरा से संवाददाता लक्ष्मी शर्मा की खास खबर यूपीआजतक*
मथुरा। अग्रवाल सभा (रजि.) द्वारा आयोजित सात दिवसीय अग्रसेन जयन्ती महोत्सव की तैयारियों की जानकारी देने हेतु बुधवार को अग्रवाटिका में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया गया कि 20 सित. को निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ प्रातः 10 बजे तिलकद्वार अग्रवाल धर्मशाला पर होगा इसी दिन दोपहर 3 बजे से अग्रवाटिका पर निःशुल्क दिव्यांग सेवा शिविर आयोजित होगा 21 सितम्बर को प्रातः 10 बजे नेत्र चिकित्सा शिविर का समापन श्रीजी बाबा नेत्र चिकित्सा संस्थान गोवर्धन रोड पर रखा गया है इसी दिन प्रातः 11 बजे से रक्तदान शिविर अग्रवाटिका पर होगा वृक्षारोपण कार्यक्रम शाम 5 बजे तथा दीपदान शाम 6 बजे यमुनापार अग्रसेनघाट पर होगा 22 सितम्बर को पुष्पांजलि समारोह प्रात 7 बजे से कुशकगली अग्रसेन अतिथि भवन पर तथा प्रातः 8 बजे से अग्रवाटिका पर होगा इसी दिन माल्यार्पण व कलशयात्रा कार्यक्रम प्रातः 8.30 से 10 बजे तक अग्रसेन चौक मसानी पर होगा ध्वजारोहण हवन सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सहभोज प्रातः 10 बजे से तिलकद्वार अग्रवाल धर्मशाला पर होगा 23 सितम्बर को भव्य अग्रसेन शोभायात्रा शाम 4 बजे चम्पा अग्रवाल इन्टर कालेज भरतपुर गेट से प्रारम्भ होगी घीयामंडी चौक बाजार विश्राम बाजार छत्ता बाजार होती हुई शोभायात्रा होली गेट पहुंचेगी जहां तिलकद्वार अग्रवाल धर्मशाला समिति द्वारा महाराजा अग्रसेन तथा राजकुमारों का स्वागत सम्मान किया जायेगा। शोभायात्रा का सहभोज अप्सरा पैलेस होलीगेट पर होगा 24 से 26 सितम्बर तक विशाल अग्रसेन मेला बीएसए डिग्री कालेज पर आयोजित होरहा है 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयन्ती वर्ष पर मेला विशेष आकर्षण का केन्द्र होगा
More Stories
जबलपुर28सितम्बर25*MP में होम गार्ड जवानों के लिए खुशखबरी, अब पूरे 12 माह मिलेगी नौकरी
कानपुर नगर28सितम्बर25*आयुष्मान आरोग्य मंदिर की दुर्दशा पर BJP सरकार से सवाल!
कानपुर नगर28सितम्बर25*कई दिनों से फूंका पड़ा विद्युत ट्रांसफार्मर रामबख्श पुरवा गांव का पूरा गांव डूबा अंधकार में