मथुरा से संवाददाता मुकेश कुमार धनगर यूपी आजतक
मथुरा17दिसम्बर2022*पति ने कुल्हाड़ी से काटकर पत्नी की हत्या की।
सोती हुई पत्नी को पति ने कुल्हाड़ी से काटा मौके पर पत्नी की हुई मौत।
मथुरा जनपद के थाना बलदेव क्षेत्र के अवेरनी गांव मैं पति ने कुल्हाड़ी से काटकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया । इस संबंध में जानकारी देते हुए मृतका के बेटे ने बताया कि मृतका निहाल देवी उम्र करीबन 55 वर्ष पिछले लगभग 10 वर्ष से अपने बच्चों के साथ हाथरस जनपद में नाइ के नगला नई बस्ती मैं रहती थी जिसके पति जंगलिया मथुरा जनपद में बल्देव थाना क्षेत्र के अवेरनी गांव में रहता है मृतका निहाल देवी कल अपने पति के पास अवेरनी गांव आई थी मृतका के बेटे के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक बताया गया बीती रात को सोते वक्त निहाल देवी पर उसके पति जंगलिया ने कुल्हाड़ी से वार कर दिया जिसकी उसके मौके पर ही मौत हो गई वहीं उसके साथ सो रहे 10 वर्षीय बेटा को भी कुल्हाड़ी लगी है जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है मृतका निहाल देवी के तीन बेटे है जिसमें से दो बड़े बेटे शादीशुदा है और और एक 10 वर्षीय बेटा है जो घटना के वक्त बताया जा रहा है मां और बेटे दोनों साथ में ही सो रहे थे वही एक बेटी है बेटी की 28 नवंबर को शादी की थी।

More Stories
दिल्ली27अक्टूबर2025*विकास दलाल बुराड़ी का बड़ी से बड़ी बैंकों में करोड़ो रूपये का फर्जी जालसाज कारनामा।
नई दिल्ली27अक्टूबर25*’आपके देश की इमेज विदेश में खराब हो रही है’, आवारा कुत्तों के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने किसे लगाई लताड़?*
पटना27अक्टूबर25-कल पटना एयरपोर्ट पर प्रेस द्वारा अशोक गहलोत से चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में