संवाददाता लवकुश शर्मा की रिपोर्ट न्यूज यूपीआजतक
मथुरा16सितम्बर24*मथुरा पुलिस को मिली बड़ी सफ़लता फ़र्ज़ी ईडी अधिकारियों को किया गिरफ़्तार*
मथुरा जिले की राधा आर्चिड कॉलोनी में फर्जी ईडी अधिकारी बनकर ज्वैलर्स के यहां रेड मारने पहुंचे पांच शातिरों को पुलिस ने आज अरेस्ट कर लिया है. इसमें एक महिला भी शामिल है जो कि एक नामी इंजीनियरिंग कॉलेज की प्रोफेसर बताई गई है. पुलिस ने इस गैंग के मुखिया को फरीदाबाद से पहले ही अरेस्ट कर लिया था. मुखिया की निशानदेही पर ही आज पांच लोगों को अरेस्ट कर मामले का खुलासा किया गया.
एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि 30 अगसत को राधा आर्चिड कॉलोनी के गोकुलेश भवन में रहने वाले व्यापारी अश्वनी अग्रवाल के घर कुछ लोग ईडी अधिकारी बनकर पहुंचे थे. उन्होंने व्यापारी को वारंट दिखयाा और घर में जबरन घुसने की कोशिश की. व्यापारी को शक हुआ तो वह भागकर बाहर आया और शोर मचा दिया. इससे पहले कि लोग एकत्रित होते फर्जी ईडी अधिकारी और उनके साथी वहां से भाग निकले.
इन शातिरों को पकड़ने के लिए स्वॉट, एसओजी, सर्विलांस सहित पांच टीमों का गठन किया गया. पुलिस को बड़ी सफलता 10 सितंबर को हाथ लगी जब गैंग के मुखिया जगदीप सिंह निवाीस ग्राम नदाला थाना भोलथ जिला कपूरथला, पंजाब को फरीदाबाद के सेक्टर 31 स्थित स्प्रिंग फील्ड कॉलोनी के उसके एक और घर से अरेस्ट कर लिया. पुलिस ने इस गैंग के साथियों के बारे में पूछताछ की.
More Stories
मिर्जापुर13अक्टूबर*मोबाइल स्नेचिंग व चोरी का कार्य बहुत तेजी से हो रहा है।
अयोध्या13अक्टूबर24*सत्ता में बैठे लोगों द्वारा पर्चा वापस लेने व चुनाव न लड़ने के दबाव का आरोप
अयोध्या13अक्टूबर24*मां के जयकारों से गुंजायमान हो उठा वातावरण