मथुरा16दिसम्बर24*ग्राम पंचायत भवन छटीकरा पर भाजपा मंडल अध्यक्ष की बैठक में मौजूद भाजपाई
लक्ष्मी शर्मा की खास ख़बर यू पी आज तक से
भाजपा मंडल की बैठक में भरे गए आवेदन
मथुरा। सोमवार को वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश खंडेलवाल ठाकुर सुरेन्द्र सिंह ,पंडित कमला प्रसाद शर्मा,ठाकुर खजान सिंह के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी छटीकरा मंडल की बैठक आयोजित की गई। जिसमें चुनाव अधिकारी मुकेश खंडेलवाल की निगरानी में आगामी भाजपा मंडल अध्यक्ष छटीकरा पद हेतु आवेदन भरवाए गए। जिससे नए अध्यक्ष की घोषणा की जा सके। इस पद के लिए पंकज शर्मा , ठाकुर करतार सिंह,ठाकुर हुकुम सिंह, कन्हैया,कोली,राहुल सिंह,देवेंद्र शर्मा, जयपाल सिंह ने फार्म भरकर अपने अपने आवेदन जमा किए। इस अवसर पर ठाकुर पवन राजावत,नरेश अग्रवाल, खजान सिंह ठाकुर रोहतान सिंह,पवन कुमार आदि मोजूद रहे।
More Stories
मिर्जापुर: 18दिसंबर 24 *खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की छापेमारी से हड़कंप*
रीवा18दिसम्बर24*सिरमौर विकासखण्ड में “अल्पविराम” कार्यशाला का सफल आयोजन*
रीवा18दिसम्बर24*विद्युत पेंशनर्स हित रक्षक संघ का वार्षिक सम्मेलन संपन्नउप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल हुए शामिल