मथुरा16अप्रैल25*खाटू श्याम जी के जागरण में तालियों के साथ कलाकारों ने बांधा समां
*मथुरा से लक्ष्मी शर्मा की खास ख़बर यूपीआजतक*
मथुरा मंगलवार को थाना जैंत क्षेत्र के अंतर्गत गांव छटीकरा में राधिका विहार कॉलोनी में खाटू श्याम का जागरण व भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें तमाम गणमान्य लोगों ने पहुंच कर जमकर फूलों की वर्षा कर तालियों के साथ शीश के दानी बाबा खाटू श्याम के जागरण में समां बांध दिया। कार्यक्रम के संचालक समाज सेवी कांता प्रसाद भजन मंडली व अतिथिगणों का फूल माला और पटुका पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस मौके पर यशोदा देवी,अंशु सक्सेना,सोनी सक्सेना, शिवम सक्सेना,वंशिका सक्सेना आदि मोजूद रहे।
More Stories
बाड़मेर9जुलाई25*शहीद डालूराम का पार्थिव देह पहुंची पैतृक गांव:
सोनभद्र9जुलाई25*UP क़े सोनभद्र मे 2 परिवार अय्याशी की भेंट चढ़ गए
पानीपत9जुलाई25*पति से नाराज़ होकर घर से निकली युवती को ट्रेन क़े डिब्बे मे 4 युवकों ने हवस का शिकार बनाया।