मथुरा16अगस्त24*मथुरा रिफाइनरी ने धूम-धाम से मनाया 78वां स्वतंत्रता दिवस*
मथुरा से बिजेंद्र सैनी की खास रिपोर्ट यूपीआजतक
मथुरा | मथुरा रिफाइनरी ने बड़े जोश और देशभक्ति के साथ 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया | रिफाइनरी नगर के सहस्त्राब्दी स्टेडियम मे आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत कॉर्पोरेट कार्यालय के कार्यक्रम मे वर्चुअल माध्यम से जुड़कर हुई और इंडियन ऑयल के अध्यक्ष श्री एस एम वैद्य के साथ मिलकर श्री अजय कुमार तिवारी, कार्यकारी निदेशक और रिफाइनरी प्रमुख ने तिरंगा फहराया और इंडियनऑयल परिवार ने एक साथ राष्ट्रगान गाया।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर रिफाइनरी के वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारी संघ व ओफ़ीसर्स एसीसिएशन के पदाधिकारियों, डीसी-सीआईएसएफ, केंद्रीय विद्यालय और दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्यों, दीर्घकालीन सेवा पुरस्कार विजेताओं, प्रतिभा सम्मान/सामुहिक उपलब्धि, सी आई एस एफ और डी जी आर के श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जवान और स्कूली बच्चों की सभा को बधाई देते हुए कार्यकारी निदेशक व रिफाइनरी प्रमुख, श्री तिवारी ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने हमें स्वतंत्रता का उपहार देने के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया था । उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि भारतीय दुनिया भर में हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रहे हैं और विकसित भारत की ओर अग्रसर हैं ।
स्वतन्त्रता दिवस समारोह के दौरान केन्द्रीय विद्यालय और डीपीएस के छात्र- छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रदर्शन ने माहौल को राष्ट्रवादी जोश से भर दिया । सीआईएसएफ द्वारा श्वान दस्ते ने भी प्रदर्शन दिया | प्रतिभा सम्मान और सामूहिक उपलबधी सम्मान विजेताओं को उनके प्रयासों के लिए सराहना मिली और निगम के साथ 15 साल की लंबी सेवा पूरी करने वाले कर्मचारियों को भी कार्यकारी निदेशक व रिफाइनरी प्रमुख द्वारा सम्मानित किया गया।
धन्यवाद
रेनू पाठक
वरिष्ठ प्रबन्धक (कॉरपोरेट संचार एवं हिन्दी)
मथुरा रिफाइनरी
मथुरा से संवाददाता बिजेंदर
More Stories
अनूपपुर15सितम्बर24*हिंदी दिवस के अवसर पर सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने हिंदी में हस्ताक्षर का लिया संकल्प ।
झांसी। 16 सितंबर 2024 ग्राम बरुआमाफ में चल रही श्रीमद् भागवत पुराण कथा।
झांसी । 16 सितंबर 2024 हरपुरा संपर्क मार्ग पर सिजार नदी पर बना नीचा रिपटा ग्रामीणों को आवागमन में हो रही परेशानी।