मथुरा16अक्टूबर24*थाना कोतवाली पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को मय एक नाजायज चाकू/छुरा के साथ किया गिरफ्तार
संवाददाता सुनीत की खास खबर यूपीआजतक से
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा महोदय* द्वारा अवैध हथियारो की तस्करी करने वाले अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में *श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय* के निर्देशन में *श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर महोदय* के निकट पर्यवेक्षण में *प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली* के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा दिनांक 15.10.2024 को मुखविर की सूचना पर जकीय इण्टर कालेज के गेट के पास झाड़ियों से एक अभियुक्त अमित उर्फ मोगली पुत्र गुड्डू निवासी बाल्मीकि बस्ती, अन्तापाड़ा थाना कोतवाली जिला मथुरा उम्र करीब 35 वर्ष को नाजयज चाकू/छुरा सहित किया गिरफ्तार । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त से बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 698/24 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता:-*
अमित उर्फ मोगली पुत्र गुड्डू निवासी बाल्मीकि बस्ती, अन्तापाड़ा थाना कोतवाली जनपद मथुरा उम्र करीब 35 वर्ष ।
*अभियुक्त की गिरफ्तारी का स्थान दिनांक व समय:-*
राजकीय इण्टर कालेज के गेट के पास झाड़ियों से बहद थाना क्षेत्र कोतवाली मथुरा, दिनांक 15.10.2024 समय 21.06 बजे ।
*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास का विवरण:-*
1.मु0अ0सं0 698/2024 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली जनपद मथुरा ।
2.मु0अ0सं0 452/2018 धारा 135 विद्युत अधि0 थाना कोतवाली जनपद मथुरा ।
*अभियुक्त से बरामदगी का विवऱण:-*
एक नाजायज चाकू/छूरा
*अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण:-*
1.प्र0नि0 श्री उमेश चन्द्र त्रिपाठी थाना कोतवाली जनपद मथुरा ।
2.उ0नि0 श्री रोहित कुमार थाना कोतवाली जनपद मथुरा ।
3.है0का0 293 सुन्दरपाल थाना कोतवाली जनपद मथुरा ।
More Stories
मथुरा4जुलाई25* स्थगन आदेश के उल्लंघन बाबत विपक्षियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही मांग*
मथुरा4जुलाई25* बांके बिहारी सेवा समिति ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया*
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें