मथुरा15सितम्बर24**थाना रिफाइनरी पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने वाले 05 अभियुक्तगण गिरफ्तार
*थाना रिफाइनरी पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने वाले 05 अभियुक्तगणों को 13,500 रूपये मालफड व 52 ताश के पत्तो सहित किया गिरफ्तार ।*
*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,मथुरा महोदय* के आदेशानुसार अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक,नगर महोदय के निर्देशन में श्रीमान क्षेत्राधिकारी,रिफाइनरी महोदय के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष रिफाइनरी के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चैकिग के दौरान अभियुक्तगण 1.खेमचन्द्र पुत्र स्व0 भोगीराम निवासी सी 23 कदम्ब बिहार थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा उम्र 59 वर्ष 2. गिर्राज सिंह पुत्र स्व0 बाबू सिंह निवासी बनिया चौक, बाद थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा उम्र 42 वर्ष, 3. गोवर्धन पुत्र स्व0 धनीराम निवासी गोपालपुरा थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा उम्र 53 वर्ष, 4. छम्मो पुत्र देवा निवासी टाउनशिप पुल के पास, थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा उम्र 21 वर्ष, 5. दर्याब सिंह पुत्र स्व0 भोगीराम निवासी 188 नरसीपुरम् थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा उम्र 59 वर्ष को कदम बिहार रोड़ पर अभय बैकरी के बगल से औकांरेश्वर की तरफ खाली मैदान में दिनांक 14.09.24 समय 16.25 बजे सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुये 13,500 रूपये मालफड व 52 पत्ता ताश के सहित गिरफ्तार किया । अभियुक्त गण उपरोक्त से बरामदगी के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0स0 217/2024 धारा 13G एक्ट (जुआ) का अभियोग पंजीकृत होकर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण का नाम व पता:-*
01.खेमचन्द पुत्र स्व0 भोगीराम निवासी सी 23 कदम्ब बिहार थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा उम्र 59 वर्ष ।
02.गिर्राज सिंह पुत्र स्व0 बाबू सिंह निवासी बनिया चौक, बाद थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा उम्र 42 वर्ष ।
03.गोवर्धन पुत्र स्व0 धनीराम निवासी गोपालपुरा थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा उम्र 53 वर्ष ।
04.छम्मो पुत्र देवा निवासी टाउनशिप पुल के पास, थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा उम्र 21 वर्ष ।
05.दर्याब सिंह पुत्र स्व0 भोगीराम निवासी 188 नरसीपुरम् थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा उम्र 59 वर्ष ।
*गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी का स्थान,दिनांक व समय:-*
कदम बिहार रोड़ पर अभय बैकरी के बगल से औकांरेश्वर की तरफ खाली मैदान में वहद थाना क्षेत्र रिफाइनरी,जनपद मथुरा,दिनांक 14.09.24 समय 16.25 बजे ।
*अभियुक्तगण उपरोक्त से बरामदगी का विवरण:-*
13,500 रूपये मालफड व 52 पत्ता ताश ।
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त खेमचन्द उपरोक्त:-*
मु0अ0स0 217/2024 धारा 13जी एक्ट थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा ।
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त गिर्राज उपरोक्त:-*
01.मु0अ0स0 217/2024 धारा 13जी एक्ट थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा ।
02.मु0अ0स0 307/2021 धारा 13जी एक्ट थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा ।
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त गोवर्धन उपरोक्त:-*
01.मु0अ0स0 217/2024 धारा 13जी एक्ट थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा ।
02.मु0अ0स0 452/2009 धारा 13जी एक्ट थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा ।
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त छम्मो उपरोक्त:-*
मु0अ0स0 217/2024 धारा 13जी एक्ट थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा ।
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त दर्याब सिंह उपरोक्त:-*
01.मु0अ0स0 217/2024 धारा 13जी एक्ट थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा ।
02.मु0अ0स0 307/2021 धारा 13जी एक्ट थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा ।
*अभियुक्तगण उपरोक्त की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम के सदस्यो के नाम:-*
1.थानाध्यक्ष श्री सोनू कुमार थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा ।
2.उ0नि0 श्री अखिलेश कुमार थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा ।
3.उ0नि0 श्री उत्तम भडाना थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा ।
4.का0 1583 दीपक चौधरी थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा ।
5.का0 1587 नीतेश मलिक थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा ।
6.का0 1021 अवनीश कुमार थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा
7.का0 1068 प्रदीप कुमार थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा
[15/09, 6:52 pm] Chandraveer singh Mathura: चंद्रवीर सिंह की खास खबर रिपोर्टर मथुरा
More Stories
मिर्जापुर13अक्टूबर*मोबाइल स्नेचिंग व चोरी का कार्य बहुत तेजी से हो रहा है।
अयोध्या13अक्टूबर24*सत्ता में बैठे लोगों द्वारा पर्चा वापस लेने व चुनाव न लड़ने के दबाव का आरोप
अयोध्या13अक्टूबर24*मां के जयकारों से गुंजायमान हो उठा वातावरण