मथुरा15सितम्बर24*थाना राया पुलिस द्वारा दो वारंटी अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार ।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की रिपोर्ट यूपीआजतक
*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,मथुरा महोदय* के आदेशानुसार अपराध की रोकथाम एंव अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक,ग्रामीण महोदय के निर्देशन में श्रीमान क्षेत्राधिकारी,महावन महोदय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक राया के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा वारण्टी/अभियुक्तगण 01.सत्तार पुत्र खुदाबक्स निवासी मोहल्ला पठान पाडा कस्बा व थाना राया जनपद मथुरा उम्र करीब 53 वर्ष सम्बन्धित वाद संख्या 37290/2024 को दिनांक 15.09.24 समय 12.25 बजे 02. अनिल पुत्र बनवारी लाल निवासी गोपाल वाग कस्बा व थाना राया जनपद मथुरा उम्र करीब 35 वर्ष सम्बन्धित मु0अ0सं0-1961/IX/12 मु0अ0स0 253/12 धारा 457,380,411 भा0द0वि0 गिरफ्तारी दिनांक 15.09.24 समय 14.25 बजे मसकन से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार शुदा वारंटी/अभियुक्तगण के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार शुदा वारण्टी/अभियुक्तगण का नाम व पता:-*
01.सत्तार पुत्र खुदाबक्स निवासी मोहल्ला पठान पाडा कस्वा व थाना राया जनपद मथुरा उम्र करीब 53 वर्ष ।
02.अनिल पुत्र वनवारी लाल निवासी गोपाल वाग कस्वा व थाना राया जनपद मथुरा उम्र करीब 35 वर्ष ।
*वारण्टी/अभियुक्तगण उपरोक्त की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम के सदस्यों के नाम:-*
1.प्रभारी निरीक्षक श्री अशोक कुमार थाना राया जनपद मथुरा ।
2.उ0नि0 श्री राहुल कुमार थाना राया जनपद मथुरा ।h
3.हे0का0 05 देवेन्द्र कुमार थाना राया जनपद मथुरा ।
4.का0 695 अजीत कुमार शाहू थाना राया जनपद मथुरा ।
More Stories
अयोध्या5अक्टूबर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की खबरें फटाफट*
अनूपपुर 05 अक्टूबर 24*कोतवाली पुलिस द्वारा प्रधानमंत्री कालेज आफ एक्सीलेंस तुलसी महाविद्यालय में “मैं हूं अभिमन्यु” कार्यक्रम का आयोजन
अनूपपुर 05 अक्टूबर 24*स्वच्छता सर्वेक्षण में सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारी हासिल करें नए कीर्तिमान- कलेक्टर हर्षल पंचोली