मथुरा15सितम्बर24*थाना बरसाना पुलिस में एक अभियुक्त को चाकू के साथ किया गिरफ्तार
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की रिपोर्ट यूपीआजतक
*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,मथुरा महोदय* के निर्देशानुसार अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक,ग्रामीण महोदय के निर्देशन में श्रीमान क्षेत्राधिकारी,गोवर्धन महोदय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक बरसाना के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर दिनांक 14.09.2024 समय 20.10 बजे रिठौरा रोड से नगला इमाम खां गांव की तरफ करीब 20 कदम की दूरी से एक अभियुक्त ललित पुत्र महेश निवासी गोरखधाम कालोनी छाता थाना छाता जिला मथुरा उम्र करीब 23 वर्ष को एक अवैध चाकू के सहित गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार शुदा अभियुक्त ललित उपरोक्त से बरामदगी के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 249/2024 धारा 4/25 आयुध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत होकर विधिक कार्यवाही की जा रहा है ।
*गिरफ्तार शुदा अभियुक्त का नाम व पता:-*
ललित पुत्र महेश निवासी गोरखधाम कालोनी छाता थाना छाता जिला मथुरा उम्र करीब 23 वर्ष ।
*अभियुक्त ललित उपरोक्त की गिरफ्तारी का स्थान,दिनांक व समय:-*
रिठौरा रोड से नगला इमाम खां गांव की तरफ करीब 20 कदम की दूरी से वहद थाना क्षेत्र बरसाना,मथुरा , दिनांक 14.09.2024 समय 20.10 बजे ।
*अभियुक्त ललित उपरोक्त से बरामदगी का विवरण:-*
एक अवैध चाकू ।
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त ललित उपरोक्त:-*
01.मु0अ0सं0 271/2023 धारा 379,411 भादवि थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
02.मु0अ0सं0 268/2023 धारा 323,504,506 भादवि थाना छाता जनपद मथुरा ।
*अभियुक्त ललित उपरोक्त की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम के सदस्यों के नाम*
1.प्रभारी निरीक्षक श्री अरविन्द कुमार निर्वाल थाना बरसाना मथुरा ।
2.उप निरीक्षक श्री राहुल सिंह चौकी प्रभारी नंदगांव थाना बरसाना जनपद मथुरा ।
3.है0का0 309 चन्द्रप्रकाश थाना बरसाना जनपद मथुरा ।
4.का0 1607 राहुल कुमार थाना बरसाना जनपद मथुरा ।
More Stories
मिर्जापुर13अक्टूबर*मोबाइल स्नेचिंग व चोरी का कार्य बहुत तेजी से हो रहा है।
अयोध्या13अक्टूबर24*सत्ता में बैठे लोगों द्वारा पर्चा वापस लेने व चुनाव न लड़ने के दबाव का आरोप
अयोध्या13अक्टूबर24*मां के जयकारों से गुंजायमान हो उठा वातावरण