मथुरा15अगस्त24*जेनेरिक फार्मेसी द्वारा78वे स्वतंत्रता दिवस पर लगाया फ्री स्वास्थ्य चेकअप कैंप
थाना जमुना पार के क्षेत्र लक्ष्मी नगर इंडियन पेट्रोल पंप पर जेनेरिक फार्मेसी द्वारा 78 वे स्वतंत्रता दिवस पर फ्री स्वास्थ्य चेकअप कैंप लगाया गया जिसमें रोबिन सिंह सीनियर फार्मासिस्ट राजेश फार्मासिस्ट आशीष गौतम नरेंद्र गौतम स्टोर इंचार्ज द्वारा सुबह 9:00 बजे से यह कैंप शुरू किया गया नरेंद्र गौतम ने बताया कि सभी टेस्ट फ्री ऑफ कास्ट किया जा रहे हैं इसका कोई भी चार्ज किसी से नहीं लिया जा रहा है वह हमारे स्टोर पर दिए गए सारी दवाइयां व कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स आयुर्वेद से बने हुए हैं वह मार्केट के मुकाबले सस्ते दाम पर अच्छे परसेंटेज में मिलता है पूरे कैंप की जिम्मेदारी नरेंद्र गौतम व आशीष गौतम ने देखी
More Stories
कुशीनगर14सितम्बर24*निवर्तमान डीएम उमेश मिश्रा को दी गई भावभीनी विदाई*
झांसी14सितंबर24*लो बोल्टेज आने से बिजली चालित उपकरण ठीक ढंग से नही चल पा रहे है।
झांसी14सितम्बर24*ग्राम पठा में चल रही गणेश भगवान की पूजा अर्चना।