मथुरा14जुलाई24*मेधावी चार्टर्ड एकाउंटेंट बने विप्र बालक सम्मानित किए
मथुरा से रिपोर्ट कु0 सोनम यूपीआजतक
मथुरा*सर्वोदयी ब्राह्मण विकास संस्थान मथुरा द्वारा अपने कैंप कार्यालय जगन्नाथ पुरी मथुरा पर आयोजित स्वागत समारोह पी पी शर्मा जी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ सर्वप्रथम भगवान परशुराम के चित्रपट पर संस्थान अध्यक्ष सोहनलाल शर्मा सचिव नारायण प्रसाद शर्मा दिवाकर आचार्य द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ इस अवसर पर संस्थान द्वारा ब्राह्मण पर बालक एवं बालिकाएं जिन्होंने चार्टर्ड एकाउंटेंट ( सी ए ) परीक्षा पास कर समाज का नाम रोशन करने वाले अभिषेक गौड़, ज्योतिस्ना शर्मा, रजनीश दुबे, निखिल शर्मा, उपासना उपाध्याय माला पटका सम्मान पत्र स्मृति चिन्ह गिफ्ट देकर संस्थान के पदाधिकारी द्वारा सम्मानित किया इस अवसर पर संस्थान अध्यक्ष सोहनलाल शर्मा द्वारा इन पांचो बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना की गई और इतनी कड़ी परीक्षा पास कर समाज का नाम रोशन किया है इसके लिए सभी बच्चों को उपस्थित जनों द्वारा बधाई दी गई इस स्वागत समारोह में प्रमुख रूप से संस्थान सचिव नारायण प्रसाद शर्मा विवेक उपाध्याय सी ए आलोक नगर रामकुमार सारस्वत कृष्ण मुरारी दीक्षित पप्पू गौतम पंकज वशिष्ठ एडवोकेट प्रशांत शर्मा एडवोकेट सुनील शर्मा नंद किशोर एडवोकेट राजेंद्र कुमार तिवारी निरुपम भार्गव सुरेंद्र कुमार मुकुट वाले आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
बाइट,।।।।।।
More Stories
पूर्णिया बिहार3जुलाई25*उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लसनपुर की जमीन पर पंचायत भवन निर्माण कार्य पर संसद को दिया आवेदन।
पूर्णिया बिहार 3 जुलाई 25 कोई योग्य मतदाता छूटे ना जिला पदाधिकारी : अंशुल कुमार
सहारनपुर3जुलाई25*धर्म के नाम पर राजनीति करना ठीक नहीं सांसद इमरान मसूद…*