February 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा14जनवरी25*विजली विभाग द्वारा किए गए नुकसान की करवाई जाय भरपाई।

मथुरा14जनवरी25*विजली विभाग द्वारा किए गए नुकसान की करवाई जाय भरपाई।

मथुरा14जनवरी25*विजली विभाग द्वारा किए गए नुकसान की करवाई जाय भरपाई।

मथुरा से सुनीत की खास खबर न्यूज़ यूपी आजतक

चौधरी चरण सिंह पवार निवासी ढकू पोस्ट उधर तहसील मांट मथुरा मेरे घर के सामने मैंन रास्ता पर एक बिजली का खम्मा पुराना जर्जर हालत में था जो के बिजली घर नीमगांव में पड़ता है और वह मेरी दीवाल की तरफ झुका हुआ था जिसकी मेरे द्वारा बिजली विभाग के कर्मचारियों अधिकारियों को कई बार शिकायत की गई लेकिन बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा लापरवाही बरती गई जब यह शिकायत मेरे द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल की गई तो दिनांक 12 जनवरी 2025 को बिजली विभाग के कुछ कर्मचारी आए और उसे जर्जर खंबे को मेरी बाउंड्री पर गिरा दिया जिससे मेरी बाउंड्री टूट गई और काफी नुकसान हुआ और मेरे बच्चे भी बाल बाल बचे जबकि यह मेरा नुकसान बिजली विभाग जे ई नीमगांव एसडीओ राया की लापरवाही के कारण हुआ है जवकि। उक्त जर्जर खंबे की शिकायत में 1 साल से कर रहा हूं लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी और मेरी बाउंड्री तुड़वा दी यदि पहले ही समस्या का समाधान हो जाता तो मेरा नुकसान नहीं होता अतः श्रीमान जी से अनुरोध है बिजली विभाग के लापरवाही बर्तन वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए मेरी बाउंड्री के हुए नुकसान का मुआवजा दिलाए जाने की कृपा करें आपकी अति कृपा होगी

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.